Indian Railway Ticket Booking: यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे विभाग ने 8 वंदे भारत ट्रेनों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। अब से यात्री ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने से सिर्फ 15 मिनट पहले 8 वंदे भारत ट्रेनों में टिकट बुक सकते हैं। उन्हें आसानी से सीट मिल जाएगी।
दरअसल, भारतीय रेलवे ने यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) में कुछ बदलाव किए हैं। यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। इससे वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) ट्रेनों के लिए रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर बिना किसी परेशानी के टिकट बुक हो सकेगी।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये बदलाव केवल दक्षिणी रेलवे (एसआर) जोन में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों के लिए किए गए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी रेलवे के अधिकारी ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी रेलवे से चलने वाली 8 वंदे भारत ट्रेनों में प्रस्थान से 15 मिनट पहले तक तमाम स्टेशनों पर रिजर्वेशन किया जा सकता है।
इससे पहले, वंदे भारत ट्रेनों में रिजर्वेशन की ऐसी व्यवस्था नहीं थी। पहले सोर्स स्टेशन से चलने के पहले तक ही ट्रेनों में बुकिंग की जा सकती थी।
अब यात्रियों को नई सुविधा से काफी फायदा होने की उम्मीद है। नए नियम के तहत, यात्री करेंट बुकिंग के माध्यम से वंदे भारत ट्रेन में स्टेशन पर पहुंचने से 15 मिनट पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि इस वक्त देश के विभिन्न रूटों पर कुल 144 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।
Published on:
04 Aug 2025 09:15 am