6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

NDA की बैठक में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, कहा – ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

दिल्ली में आज एनडीए की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर के बहुत बड़ी गलती की है।

भारत

Himadri Joshi

Aug 05, 2025

NDA Meeting
एनडीए की बैठक में पीएम मोदी का भव्य स्वागत ( फोटो - वीडियो स्क्रीनशॉट एएनआई )

दिल्ली के संसद भवन में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए ) की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता को लेकर एनडीए सांसदों की सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया। हर हर महादेव और भारत माता की जय के नारों के साथ पीएम का बैठक में स्वागत हुआ और फिर फूलों की माला पहना कर उनका सम्मान किया गया। यह गठबंधन की इस सत्र के दौरान आयोजित की गई पहली बैठक है। बैठक में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर के विपक्ष ने अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मारी है।

एनडीए के सभी सांसदों का उपस्थित होना अनिवार्य

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे। बैठक में एनडीए के सभी सांसदों का मौजूद होना अनिवार्य था। पीएम ने बैठक के दौरान गठबंधन के नए सांसदों से भी मुलाकात की। बीजेपी के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष में सांसदों को '11 साल,11 बड़े फैसले' शीर्षक वाली किताब भी भेट की गई।

आत्म क्षति पर अड़ा है विपक्ष

बैठक में दिए गए अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए कहा कि, इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर के विपक्ष ने अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार ली है। उन्होंने इस विषय पर चर्चा की मांग कर के गलती की है क्योंकि इसमें उनकी ही फजीहत हुई है। पीएम ने आगे कहा कि विपक्ष आत्म क्षति पर अड़ा हुआ है। वह रोज ऐसी चर्चा कराए, हम इस फील्ड में माहिर है। अपने भाषण के दौरान पीएम ने हलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

राहुल गांधी को लेकर कही यह बात

बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर भी पीएम ने इस बैठक के दौरान चर्चा की। उन्होंने कहा कि, इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। लेकिन देश की जनता सब देख रही है। साथ ही पीएम ने सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि, इससे बड़ी फटकार नहीं हो सकती है, देश ने राहुल गांधी का बचपना देख लिया।

अमित शाह को दी बधाई

बैठक के दौरान पीएम ने सभी सांसदों को अपने अपने क्षेत्रों में घर घर तिरंगा अभियान मनाने को भी कहा। इसके अलावा राष्ट्रीय खेल दिवस और राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस भी मनाने के निर्देश दिए। आज ही के दिन गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पद पर 2,258 दिन पूरे कर भारत में ग्रह मंत्री के तौर पर सबसे लंबा कार्यकाल पूरा किया है। शाह की इस बड़ी उपलब्धि पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी और उनकी तारीफ भी की।