Muzaffarpur Mahaveeri Flag Procession: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले सूबे में धार्मिक तनाव फैलने लगा है। बीते गुरुवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया। कुछ लोगों ने छत से जुलूस पर पत्थरबाजी की। इस हमले में थानेदार व पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए। हालात बिगड़ता देख जिला प्रशासन तुरंत एक्शन में आया और घटना वाले इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई।
ग्रामीणों ने कहा कि जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा रहा था, लेकिन जुलूस जैसे ही एक विशेष मोहल्ले में पहुंचा। वहां के घरों की छतों पर पहले से कुछ अराजकतत्व मौजूद थे। उन्होंने जुलूस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे जुलूस में भगदड़ मच गई और दोनों पक्षों के बीच तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने कहा कि घटना के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाई। भारी पुलिस बल तैनात की गई। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस इलाके में कैंप कर रही है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर मुजफ्फरपुर SSP सुशील कुमार ने कहा कि राजेपुर थाना इलाके के मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस इस दौरान एक विशेष समुदाय के इलाके से गुजर ही रहा था कि छत पर से कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। इस पत्थरबाजी में जुलूस में मौजूद राजेपुर थाना प्रभारी भी घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
SSP सुशील कुमार ने कहा कि अभी स्थिति सामान्य है। असामाजिक तत्वों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान हुए पत्थरबाजी का पुलिस टीम ने वीडियोग्राफी भी की है। इसके आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है।
Updated on:
01 Aug 2025 06:40 am
Published on:
01 Aug 2025 06:39 am