मुंबई के मलाड इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ट्यूशन टीचर ने 8 साल के मासूम बच्चे को उसकी खराब हैंडराइटिंग के लिए अमानवीय सजा दी। आरोपी शिक्षिका राजश्री राठौड़ ने बच्चे, मोहम्मद हमजा खान, के हाथ पर जलती मोमबत्ती रख दी, जिससे उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया।
घटना उस समय सामने आई जब बच्चे की बहन ट्यूशन क्लास में पहुंची और उसने अपने भाई को रोते हुए देखा। बच्चे के दाहिने हाथ पर गंभीर जलन के निशान थे। टीचर ने इसे बच्चे का 'नाटक' बताकर टालने की कोशिश की, लेकिन घर पहुंचने पर बच्चे ने अपने पिता को बताया कि शिक्षिका ने उसकी खराब लिखावट की सजा के तौर पर उसका हाथ जलती मोमबत्ती पर रख दिया। बच्चे की हालत देखकर पिता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने आरोपी शिक्षिका राजश्री राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब शिक्षिका ने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार किया हो। इससे पहले भी उनके द्वारा बच्चों को प्रताड़ित करने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
इस घटना ने स्थानीय समुदाय और अभिभावकों में गुस्सा पैदा कर दिया है। लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और स्कूलों व ट्यूशन सेंटरों में बच्चों के साथ होने वाले व्यवहार पर कड़ी निगरानी की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और बच्चे का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
Published on:
31 Jul 2025 09:22 am