Bihar Crime: बिहार के बेतिया जिले में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मरने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कहा, “मैं शमशाद की वजह से आत्महत्या कर रही हूं। मेरे चार बच्चे हैं। अब मैं समाज में कैसे मुंह दिखाऊंगी?”
बता दें कि विवाहिता अपने पति के साथ दिल्ली में रहती थी। वहां एक शख्स, शमशाद ने चुपके से उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक ने उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
वहीं इसके बाद विवाहिता अपने पति के साथ बिहार लौट आई और पुलिस थानों के चक्कर लगाती रही। लेकिन पुलिस की तरफ से विवाहिता को कोई मदद नहीं मिली। मानसिक दवाब के चलते उसने आत्महत्या कर ली और मरने से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया।
वहीं मामले की जानकारी मिलने के पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के गले पर काले धब्बे मिले है। प्रथम दृष्यता आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा।
मामले में थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि परिजनों अश्लील वीडियो वायरल करने से आहत होकर आत्महत्या करना बताया है। कई साक्ष्य भी मिले है। मामले में परिजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, युवक द्वारा विवाहिता के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद परिजन रामगनर और नरकटियागंज पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिया। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Published on:
02 Aug 2025 09:08 pm