
राहुल गांधी और डीके शिवकुमार। (फोटो- ANI)
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान एक बार फिर उभरकर सामने आ गई है। मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बुधवार को एक पोस्टर शेयर किया है।
दिलचस्प बात यह है कि एक दिन पहले उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी। अब उन्होंने पोस्ट शेयर किया है, जिससे कांग्रेस के भीतर हलचल तेज हो गई है।
डिप्टी सीएम शिवकुमार ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- कोशिशें नाकाम हो सकती हैं, लेकिन दुआएं कभी नहीं। यह पोस्ट ऐसे समय में महत्वपूर्ण हो गया है, जब ऐसी जोरदार अफवाहें हैं कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व संक्रांति त्योहार के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार को नेतृत्व की खींचतान सुलझाने के लिए बुलाएगा।
शिवकुमार खेमे का दावा है कि जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। इस घटनाक्रम ने मंगलवार शाम मैसूरु के मंडकल्ली एयरपोर्ट पर राहुल गांधी की निजी बातचीत की खबरों के बाद अटकलों को और हवा दे दी है।
शिवकुमार के करीबी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें चिंता न करने का आश्वासन दिया है और कहा है कि उन्हें जल्द ही दिल्ली बुलाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इस आश्वासन से उत्साहित होकर शिवकुमार ने यह पोस्ट शेयर की है।
उधर, कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि यह महत्वपूर्ण बैठक इस महीने के अंत में होने की संभावना है। बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंगलवार को राहुल गांधी को दिल्ली रवाना होने के लिए मैसूरु के मंडकल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे।
इस बीच, राज्य में चल रही नेतृत्व की खींचतान के बीच एयरपोर्ट पर डिप्टी मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और राहुल गांधी के बीच हुई निजी बातचीत ने अटकलों को जन्म दे दिया।
शिवकुमार और राहुल गांधी की निजी बातचीत के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में नेतृत्व में संभावित बदलाव को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
सिद्धारमैया खेमा भी घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा था कि पार्टी हाईकमान जरूरत पड़ने पर दोनों नेताओं को बुलाएगा।
इस बीच, मीडिया से बातचीत के दौरान जब सीएम सिद्धारमैया से मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक अटकलों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया- क्या अटकलें? ये सिर्फ मीडिया की अटकलें हैं। आप लोग ही अटकलें लगा रहे हैं; ये सवाल उठाना ही बेबुनियाद है। पार्टी में कहां कोई कन्फ्यूजन है? ऐसी कोई बात नहीं है। पार्टी में इस तरह का कुछ भी नहीं चल रहा है।
Updated on:
14 Jan 2026 11:54 am
Published on:
14 Jan 2026 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
