5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हरियाणा में एक और नेता का मर्डर: JJP नेता रविंद्र मिन्ना को मारी गोली, चचेरे भाई सहित दो घायल

हरियाणा के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी में उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए।

JJP leader Ravindra Meena shot in Panipat, Haryana
पानीपत में भाजपा नेता की गोलियां मारकर हत्या

JJP leader Ravindra Meena shot in Panipat: हरियाणा में एक के बाद एक नेताओं की हत्या हो रही है। पांच दिन पहले सोनीपत में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह मामला शांत नहीं हुआ, एक और नेता का मर्डर हो गया। प्रदेश के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हमलावर ने अचानक मिन्ना पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस फायरिंग में उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद से आरोप फरार

JJP के नेता रविंद्र मिन्ना मूल रूप से पानीपत जिले के गांव जागसी के निवासी थे। फिलहाल शहर के विकास नगर में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, हमला करने वाले आरोपी की पहचान रणबीर के रूप में हुई है। आरोपी उनके ही गांव के रहना वाला है। फिलहाल आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। बता दें कि रविंद्र मिन्ना का राजनीति में दबदबा था। बीते साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में JJP ने उन्हें पानीपत शहर से अपना प्रत्याशी बनाया था। दस्तावेजों में पूरे नहीं होने की वजह से उनका नामांकन रद्द हो गया था।

यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2025: महिलाओं को ₹2100 महीना, स्कॉलरशिप, नौकरियां, शिक्षा और किसानों के लिए हरियाणा सरकार ने खोला पिटारा

ढाई महीने पहले विवाद में जुड़ा था नाम

बताया जा रहा है कि ढाई महीने पहले उनका जमीन के मामले को लेकर एक विवाद सामने आया था। जमीन विवाद को लेकर एक दुकानदार पर हमला करने के आरोप में सनौली थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड को पारीवारिक रंजिश से जोड़कर देख रही है।