Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार सुबह हुए एक तीव्र मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह ऑपरेशन सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान शुरू हुआ।
खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने पुंछ के एक इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी ढेर हो गए। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
पुलिस और सेना के अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर में हाल के महीनों में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, जिसके जवाब में सुरक्षाबल लगातार सर्च और कॉर्डन ऑपरेशन चला रहे हैं। इस एनकाउंटर से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में सुरक्षाबलों की प्रतिबद्धता एक बार फिर साबित होती है।
ऑपरेशन के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं, और तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकवादी क्षेत्र में मौजूद न हो।
Updated on:
30 Jul 2025 10:01 am
Published on:
30 Jul 2025 10:00 am