3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत की पहली बुलेट ट्रेन से मुंबई-अहमदाबाद यात्रा 2 घंटे में पूरी होगी, पूरी बुलेट ट्रेन 2029 तक दौड़ेगी

India First Bullet Train: भारत की पहली बुलेट ट्रेन जल्द शुरू होने वाली है, जो मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा को मात्र 2 घंटे 7 मिनट में पूरा करेगी।

भारत

MI Zahir

Aug 03, 2025

Bullet Train (Image: Patrika)

India First Bullet Train: भारत की पहली बुलेट ट्रेन (India First Bullet Train) मुंबई और अहमदाबाद के बीच जल्द ही चलने वाली बुलेट ट्रेन (Mumbai Ahmedabad bullet train)यात्रियों के लिए बहुत रोमांचक रहेगी। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह ट्रेन यात्रा का समय (,Bullet train travel time) सिर्फ 2 घंटे 7 मिनट तक घटा देगी। यह परियोजना देश की रेलवे प्रणाली में एक बड़ी क्रांति साबित होगी। गुजरात के भावनगर स्टेशन पर उन्होंने तीन नई ट्रेनों का शुभारंभ किया और बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से गुजरात के प्रमुख शहर वापी, सूरत, वड़ोदरा और अहमदाबाद तक यह 508 किलोमीटर की हाई-स्पीड रेल (High-speed rail India) लाइन बनेगी। रेल मंत्री के अनुसार, ट्रेन की गति 320 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी। इसके अलावा, गुजरात में कई रेलवे प्रोजेक्ट्स जैसे कि पोरबंदर-राजकोट नई ट्रेन, रनावाव में 135 करोड़ रुपये की कोच मेंटेनेंस सुविधा, रेलवे फ्लाईओवर और दो गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी बन रहे हैं।

11 वर्षों में 34,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए गए

उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में 34,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए गए हैं, जो दिन के हिसाब से लगभग 12 किलोमीटर है। साथ ही, 1300 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण भी चल रहा है, जो भारतीय रेलवे के इतिहास में सबसे बड़ा प्रयास है।

भारत बिना रुके ट्रेन सेवाएं जारी रखे हुए

वैष्णव ने कहा कि भारत यह बदलाव करते हुए बिना रुके भी ट्रेन सेवाएं जारी रख रहा है, जो प्रधानमंत्री मोदी का विजन दर्शाता है। उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस, और नमो भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनों की सफलता का भी जिक्र किया। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी डबल इंजन सरकारों की मदद से रेलवे परियोजनाएं तेजी से चल रही हैं।

पूरा प्रोजेक्ट दिसंबर 2029 तक पूरा होने की उम्मीद

भाजपा सांसदों को बताया गया था कि 508 किमी लंबे मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का गुजरात भाग दिसंबर 2027 तक पूरा होगा रेल मंत्री बता चुके हैं कि इसका गुजरात हिस्सा दिसंबर 2027 तक तैयार हो जाएगा और पूरी बुलेट ट्रेन 2029 तक दौड़ेगी। पूरा प्रोजेक्ट दिसंबर 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात और दादरा और नगर हवेली शामिल हैं।