Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर AIIMS पटना की एक नर्स के दो मासूम बच्चों को जिंदा जला दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक बच्चों की पहचान अंजलि और अंश के रूप में हुई है। दोनों बच्चे शोभा देवी और ललन कुमार गुप्ता के थे।
गौरतलब है कि दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर आए थे। घर पर उस समय कोई नहीं था। तभी बदमाशों ने घर में घुसकर दोनों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया और आग लगा दी। आग लगने से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
घर से धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है।
वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। ताकि मामले का खुलासा हो सके। इसके अलावा परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दें कि बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद है। यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी बदमाशों ने गोली मारकर चंदन मिश्रा की भी हत्या कर दी थी। इससे पहले पटना के गांधी मैदान में गोपाल खेमका की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं व्यापारी रमाकांत यादव भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। नीतीश सरकार के सहयोगी चिराग पासवान ने भी बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला बोला है। चिराग पासवान लगातार अपराध की घनटाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
Published on:
31 Jul 2025 05:29 pm