IMD Rain Alert: देशभर में मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) का दौर जारी है। उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक जोरदार बारिश हो रही है। आज मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कई राज्यों के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यूपी और बिहार में मूसलाधार बारिश के कारण गंगा, यमुना और कोसी का जल स्तर काफी बढ़ गया है।
दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में जोरदार बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली के लोगों को सलाह दी है कि जरूरत पड़ने पर ही वह घरों से निकले। साथ ही, जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें।
यूपी में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। सूबे के 50 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। साथ ही, मौसम विभाग ने नदियों के किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी है।
बिहार के पटना, गया, गोपालगंज, भागलपुर, दरभंगा और मधुबनी जैसे जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जाहिर की गई है। विभाग ने आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी करते हुए खुले स्थानों में न रहने की सलाह दी है। ग्रामीणों से कहा कि वज्रपात के समय वह किसी बड़े पेड़ की ओट न लें।
मौसम विभाग ने राजस्थान के जिलों बूंदी, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नीय प्रशासन ने ड्रेनेज की स्थिति को ठीक रखने और बाढ़ संभावित इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, एमपी के भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है।
पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तारखंड में आज अति भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शिमला और सोलन में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तराखंड के अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में भू-स्खलन का भी खतरा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगस्त व सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।
Updated on:
04 Aug 2025 09:22 am
Published on:
04 Aug 2025 09:20 am