आज दिल्ली में मौसम साफ रहेगा। कुछ इलाकों में भारी बारिश का भी अनुमान है। यूपी, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग ने इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है। अगले सात दिनों तक इन राज्यों में बारिश का कहर जारी रह सकता है।
इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने सावधान रहने की अपील की है। वहीं, अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।
देवरिया, गोंडा, बलिया, हरदोई, लखनऊ, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, अम्बेडकरनगर, अमेठी, उन्नाव और अयोध्या सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक यहां भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग ने पूरी बिहार के लिए भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। कैमूर, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय और समस्तीपुर में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया और बांका में भी आज भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने झारखंड के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों में भारी बारिश होगी। लोगों को वज्रपात से सावधान रहने की अपील की गई है।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश का अनुमान है।
Updated on:
01 Aug 2025 07:50 am
Published on:
01 Aug 2025 07:47 am