मानसून (Monsoon) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और देशभर में जमकर बादल बरस रहे हैं। बीच में कुछ दिन मानसून धीमा ज़रूर पड़ा, लेकिन अब एक बार फिर मानसून पहले की तरह असर दिखा रहा है। देशभर में कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। कुछ राज्यों में तो ज़रूरत से ज़्यादा बारिश की वजह से लोगों को परेशानी भी हो रही है। बाढ़ के हालात पैदा होने से कुछ राज्यों में लोगों को काफी असुविधा भी हो रही है। रुक-रूककर अच्छी बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है और गर्मी से छुटकारा मिला है। अगस्त का महीना शुरू हो गया है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 अगस्त के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिन में मानसून ने करवट ली है, जिससे रुक-रूककर हल्की बारिश हुई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अलर्ट (IMD Alert) के अनुसार दिल्ली में अगले 7 दिन रुक-रूककर हल्की बारिश होती रहेगी। कुछ इलाकों में तेज़ आंधी भी चलने का अनुमान है।
राजस्थान में मानसून फिर से रफ्तार पकड़ चुका है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में 1 अगस्त और फिर 3-7 तक अगस्त भारी बारिश होने का अनुमान। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। अगले 7 दिन कई जगह तेज़ हवाएं और आंधी भी चल सकती है।
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले 7 दिन देश के कई राज्यों में जमकर बादल बरसेंगे। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में अगले 7 दिन भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है और साथ ही तेज़ हवाएं भी चलेंगी। केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, रायलसीमा, यनम और लक्षद्वीप में कई जगह 2-6 अगस्त तक गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, सौराष्ट्र और कोंकण के कई इलाकों में 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 अगस्त को तेज़ हवाओं और आंधी के साथ भारी बारिश का अनुमान है। 1-6 अगस्त के दौरान नागालैंड, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में जमकर बादल बरसेंगे। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, सिक्किम, ओडिशा और विदर्भ में भी कई जगहों पर 1-7 अगस्त के दौरान रुक-रूककर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले 7 दिन देश के कई राज्यों में रुक-रूककर हल्की बारिश भी होती रहेगी। उत्तरपश्चिम भारत, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी भारत, दक्षिण भारत और पूर्व-मध्य भारत के कई राज्यों में 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 अगस्त के दौरान हल्की बारिश होती रहेगी, जिससे तापमान नहीं बढ़ेगा और मौसम सुहावना बना रहेगा। इस दौरान कई जगह आंधी, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
Updated on:
01 Aug 2025 10:19 pm
Published on:
01 Aug 2025 10:04 am