12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

I-PAC Raid: जिनके लिए ED से भीड़ गईं CM ममता, कौन हैं प्रतीक जैन? कब से TMC के लिए बना रहे चुनावी रणनीति

प्रतीक जैन वो शख्स हैं जिनके घर ईडी की कार्रवाई पर ममता बनर्जी भड़क गईं। कोयला घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने कोलकाता में छापेमारी की, जिसके बाद बंगाल की राजनीति गरमा गई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mukul Kumar

Jan 12, 2026

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और प्रतीक जैन। (फोटो- IANS)

हाल में कोलकाता में कोयला घोटाले से जुड़े मामले की जांच के लिए ईडी ने छापेमारी की। इसके बाद से बंगाल की राजनीति में एक भूचाल सा आ गया।

ममता बनर्जी ने ईडी के खिलाफ खुद मोर्चा संभाला और प्रतीक जैन नाम के जिस शख्स के घर ईडी की कार्रवाई चल रही थी वहां पहुंच गईं। ऐसे में सवाल उठता है आखिर प्रतीक जैन कौन हैं। जिनके लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडी से भिड़ गईं।

इंजीनियर से लेकर राजनीतिक सलाहकार

झारखंड में जन्मे प्रतीक जैन आइआइटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग कर चुके हैं। 2012 में इंजीनियरिंग करने के बाद प्रतीक ने डेलॉयट कंपनी में बतौर एनालिस्ट काम किया।

इसके बाद वह सिटिजंस फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस के संस्थापक सदस्य बनें। इसके बाद 2015 में प्रतीक ने अपने मित्र विनेश चंदेल और ऋषि राज सिंह के साथ मिल कर आई-पैक की स्थापना की जिसमें प्रशांत किशोर भी जुड़े थे। प्रतीक जैन अब तृणमूल कांग्रेस के आइटी सेल के मुखिया भी हैं।

कई काम करती है प्रतीक की फर्म

आई-पैक के को-फाउंडर और डॉयरेक्टर प्रतीक जैन हैं। इस कंपनी में अभी 200 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में है। यह कंपनी कैंपेन मैनेजमेंट, पॉलिटिकल कंसल्ंिटग, डिजिटल कम्यूनिकेशन, मीडिया रिलेशन, स्ट्रैटेजकि रिसर्च, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डेटा एनलिटिक्स जैसे काम करती है।

2019 में तृणमूल से जुड़े

प्रतीक जैन की फर्म आई-पैक 2019 से तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रही है। इसका आफिस सॉल्ट लेक सेक्टर-5 में है। जहां ईडी की टीम ने छापा मारा था।

इसके अलावा लाउडन स्ट्रीट में प्रतीक के घर पर भी ईडी पहुंची थी। मौजूदा समय में वह टीएमसी के एक अहम रणनीतिकार भी हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव, फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंन टीएमसी के लिए काम किया।

मोदी के अभियान में भी जुड़े थे

2013 में जब भाजपा ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया तब उनके कैंपेन चलाने वाली टीम में प्रशांत किशोर के साथ प्रतीक जैन भी थे।

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वार रूम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि उस समय वह कम चर्चित रहे। बाद में वह प्रशांत किशोर से अलग हो गए।


मकर संक्रांति