तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की फोन पर चैटिंग से नाराज होकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज मामला सरूरनगर के भाग्यनगर कॉलोनी का है, जहां मंगलवार को यह वारदात हुई।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान एम. अमृता (30) के रूप में हुई है, जो एक निजी कर्मचारी थी। आरोपी पति, मारिया दास, ने पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर चैटिंग करने का शक जताया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि मारिया ने गुस्से में आकर दुपट्टे से अमृता का गला घोंट दिया। हत्या के बाद उसने शव को बिस्तर पर छोड़ दिया और मृतका के परिजनों को सूचित किया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विश्वसनीय फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) सूत्रों ने बताया कि अमृता की मौत दम घुटने से हुई। पुलिस ने मारिया दास को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ भारतीय नवीन संहिता (BNS) की धारा 101, 103 और 240 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
जांच में पता चला कि दंपति के बीच पिछले कुछ महीनों से अनबन चल रही थी। पुलिस ने मारिया की दो बहनों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना की गहन जांच जारी है, और पुलिस अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में पारिवारिक विवादों के खतरनाक परिणामों को लेकर चर्चा हो रही है।
Published on:
11 Jun 2025 04:28 pm