
AI Generated Image
रेलवे की सुरक्षा अब पूरी तरह हाईटेक होने जा रही है। पूर्वी तट रेलवे (ईसीआर) के वाल्टेयर डिवीजन ने विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर देश का पहला ह्यूमनॉइड सुरक्षा रोबोट ‘अर्जुन’ तैनात कर दिया है। यह रोबोट रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर काम करेगा और स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण जैसे कई काम संभालेगा। खास बात यह है कि यह ह्यूमनॉइड रोबोट पूरी तरह विशाखापत्तनम में डिजाइन और विकसित किया गया है। स्वदेशी तकनीक और एआइ आधारित सिस्टम से लैस इस प्रोजेक्ट पर आरपीएफ की टीम ने एक साल से ज्यादा समय तक काम किया। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित बोहरा ने बताया कि रोबोट कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ), आइओटी कनेक्टिविटी और रियल टाइम निगरानी सिस्टम से लैस है।
एएसजी अर्जुन यात्रियों से मित्रवत व्यवहार करता है। ‘नमस्ते’ से यात्रियों का स्वागत करता है और अधिकारियों को सैल्यूट करता है।
आरपीएफ के आईजी आलोक बोहर ने कहा कि यह पहल रेलवे सुरक्षा को नए स्तर पर ले जाएगी। हम यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और तकनीक से सशक्त रेलवे वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विशाखापत्तनम स्टेशन पर अब वर्दीधारी जवानों के साथ एक डिजिटल जवान अर्जुन भी ड्यूटी पर रहेगा जो न थकता है, न सोता है बस हर पल यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहता है।
Published on:
24 Jan 2026 03:04 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
