26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhaar Card खो गया या चोरी हो गया? टेंशन छोड़ें! मात्र 5 मिनट में ऐसे पाएं नया आधार, वह भी बिल्कुल फ्री

Aadhaar Card: अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, चोरी हो गया है या नंबर भूल गए हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने डिजिटल सेवाओं के जरिए इसे बेहद आसान और तेज बना दिया है। आप घर बैठे मात्र 5 मिनट में अपना आधार नंबर रिकवर कर सकते […]

2 min read
Google source verification
Aadhaar card

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड

Aadhaar Card: अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, चोरी हो गया है या नंबर भूल गए हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने डिजिटल सेवाओं के जरिए इसे बेहद आसान और तेज बना दिया है। आप घर बैठे मात्र 5 मिनट में अपना आधार नंबर रिकवर कर सकते हैं और e-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं – यह पूरी प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट और mAadhaar ऐप से यह काम आसानी से हो जाता है।

खोए हुए आधार को रिकवर करने का सबसे आसान तरीका

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
  • 'My Aadhaar' सेक्शन में 'Retrieve Lost or Forgotten UID/EID' ऑप्शन चुनें।
  • यहां अपना नाम, पंजीकृत मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स भरें।
  • कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे वेरिफाई करने पर आपका 12 अंकों का आधार नंबर (UID) या Enrollment ID (EID) SMS या ईमेल से मिल जाएगा।
  • यह स्टेप मात्र 2-3 मिनट में पूरा हो जाता है।

e-Aadhaar डाउनलोड करें – वैध और प्रिंट करने लायक

  • एक बार आधार नंबर मिल जाए, तो वेबसाइट पर 'Download Aadhaar' सेक्शन में जाएं।
  • आधार नंबर दर्ज करें, फिर OTP से वेरिफाई करें।
  • सफल वेरिफिकेशन के बाद e-Aadhaar PDF डाउनलोड हो जाएगा।
  • यह PDF पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है (पासवर्ड: पहले 4 अक्षर नाम + जन्म वर्ष)।
  • इसे मोबाइल/कंप्यूटर में सेव रखें और जरूरत पड़ने पर प्रिंट कर लें।
  • e-Aadhaar हर जगह वैध है – बैंक, सरकारी काम, KYC आदि के लिए।

मास्क्ड आधार का इस्तेमाल – सुरक्षित विकल्प

अगर सिर्फ पहचान सत्यापित करनी हो, तो मास्क्ड आधार डाउनलोड करें। इसमें आधार नंबर के सिर्फ आखिरी 4 अंक दिखते हैं, बाकी छिपे रहते हैं। यह होटल चेक-इन, ऑफिस या अन्य सेवाओं में इस्तेमाल होता है और मिसयूज का खतरा कम करता है।

अगर PVC कार्ड चाहिए तो क्या करें?

e-Aadhaar से काम चल जाए तो फ्री है, लेकिन अगर प्लास्टिक PVC कार्ड चाहिए, तो https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर ऑर्डर करें। इसमें मामूली फीस लगती है (लगभग 50 रुपये) और स्पीड पोस्ट से घर पहुंच जाता है। लेकिन रिकवर और e-Aadhaar पूरी तरह फ्री है।

महत्वपूर्ण टिप्स और चेतावनी

  • आधार खोने से आपकी पहचान नहीं जाती; UIDAI के पास बायोमेट्रिक और डेटा सुरक्षित है।
  • हमेशा ऑफिशियल साइट या ऐप इस्तेमाल करें, फेक वेबसाइट से बचें।
  • अगर मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा या बदल गया है, तो नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाएं।
  • हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर मदद लें।
  • यह सुविधा UIDAI की डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा है, जिससे लाखों लोग बिना परेशानी के आधार रिकवर कर रहे हैं। टेंशन फ्री रहें और तुरंत प्रक्रिया शुरू करें!