5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आज 31 जुलाई को पूरे दिन बरसेंगे बादल! मौसम विभाग का इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

IMD Alert For Heavy Rain Today: मौसम विभाग ने आज, 31 जुलाई को पूरे दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी अलर्ट के अनुसार किन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल? आइए नज़र डालते हैं।

भारत

Tanay Mishra

Jul 31, 2025

Heavy Rain Warning
Heavy Rain Warning (Representational Photo)

भारत (India) के कई राज्यों में अच्छी बारिश का सिलसिला बरकरार है। मानसून (Monsoon) कुछ समय के लिए धीमा ज़रूर पड़ा, लेकिन अब एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और इसका असर भी दिख रहा है। कई राज्यों में इस समय अच्छी बारिश होंने से न सिर्फ गर्मी से राहत मिली है, बल्कि बांधों में पानी का लेवल भी बढ़ गया है। कुछ राज्यों में तो इतनी बारिश हुई है कि बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने आज, 31 जुलाई को देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए नज़र डालते हैं कि मौसम विभाग ने किन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट किया है।

उत्तरपश्चिम भारत

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आज, 31 जुलाई को पूरे दिन राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में कई जगह रुक-रुककर भारी बारिश होगी। इन राज्यों में कई इलाकों में तेज़ हवाएं, हल्की बारिश और बिजली गिरने का भी अनुमान है।

पश्चिमी भारत

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज, 31 जुलाई को पूरे दिन महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, कोंकण और सौराष्ट्र में कई स्थानों पर गरज के साथ रुक-रुककर भारी बारिश होगी। इस दौरान कई जगह आंधी भी चल सकती है।

पूर्वोत्तर भारत

मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, और त्रिपुरा में कई जगहों पर आज, 31 जुलाई को पूरे दिन रुक-रुककर गरज के साथ मूसलाधार बारिश होगी।

पूर्व-मध्य भारत

आज, 31 जुलाई को मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार और विदर्भ में कई क्षेत्रों में रुक-रूककर पूरे दिन रुक-रुककर तेज़ बारिश होगी। इस दौरान कई जगह 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

दक्षिण भारत

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आज, 31 जुलाई को पूरे दिन केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और लक्षद्वीप में जमकर बादल बरसेंगे। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चलने का अनुमान है।