4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अनोखा प्रेम! पत्नी की मौत की खबर सुनते ही पति ने तोड़ दिया दम

हरियाणा के रेवाड़ी में एक 93 साल के पति ने अपनी 90 साल की पत्नी की मौत की खबर सुन कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। दोनों के परिवार ने ढोल बाजे के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।

भारत

Himadri Joshi

Jul 31, 2025

प्रतिकात्मक फोटो
प्रतिकात्मक फोटो

हरियाणा में पति पत्नी के प्रेम की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है। यहां एक पति अपनी पत्नी की मौत का सदमा नहीं झेल पाया और यह खबर मिलने के कुछ ही समय में उसने भी दम तोड़ दिया। मामाल रेवाड़ी जिले के पीथनवास गांव का है। गांव वालों के अनुसार, 93 साल के दलीप सिंह और 90 साल की उनकी पत्नी सुरजी देवी के बीच बहुत गहरा प्रेम था। बुधवार सुबह बढ़ती उम्र के चलते सुरजी देवी की मौत हो गई जिसके आधे घंटे बाद ही दलीप सिंह भी इस दुनिया को अलविदा कह गए।

बहु ने कही यह बात

दलीप की बहु ने बताया कि वह सुबह सुबह सास - ससुर को चाय देने उनके कमरे में गई थी। लेकिन सास ने चाय पीने से इनकार कर दिया और ससुर चाय लेकर कमरे से बाहर आ गए। इसके बाद जब वह कुछ देर बाद दोबारा अपनी सास से चाय पुछने गई तो उसने देखा की वह चार पाई पर लेटी हुई है। बार बार आवाज देने पर भी जब सुरजी देवी ने कोई जवाब नहीं दिया तो उन्होंने परिवार के बाकि लोगों को इसकी जानकारी दी और डॉक्टर को बुलाया गया।

पत्नी की मौत की खबर सुन चुप हो गए दलीप

डॉक्टर ने सुरजी देवी की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने जब यह जानकारी दी तो उस समय दलीप सिंह घर के बाहर बैठे थे। यह खबर सुन कर वह कुछ देर तक वहीं बैठे रहे और वहीं बैठे बैठे दम तोड़ दिया। परिवार वालों का कहना है कि दोनों पती पत्नी के बीच अटूट प्रेम था और दलीप अपनी पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए। दंपती के मौत की खबर तेजी से आस पास के इलाके में फैल गई और लोग उनके घर के बाहर जमा हो गए।

दोनों को धूमधाम से दी विदाई

एक ही दिन में घर में दो लोगों की मौत हो जाने के चलते पूरा परिवार सदमे में था लेकिन उन्होंने सुरजी देवी और दलीप सिंह को एक भव्य विदाई देने का निर्णय लिया। दोनों की अर्थियों को गुब्बारों से अच्छी तरह सजाया गया और ढोल बाजों के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान भारी मात्रा में आस पास के लोग और परिवार जन मौजूद रहे।