3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बेटे ने की क्रूरता की हदें पार! मात्र 20 रुपये के लिए मां को कुल्हाड़ी से काटा

Son kills Mother in Haryana: हरियाणा के नूंह में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। नशेड़ी बेटे ने 20 रुपए के लिए मां की हत्‍या कर दी। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Haryana crime
(प्रतीकात्मक फोटो)

Haryana Crime: हरियाणा के नूंह जिले से दिल दहलाने देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने सिर्फ 20 रुपये नहीं देेने पर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बेटा नशे का आदी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव की है। नशेड़ी बेटे ने अपनी मां से 20 रुपये मांगे थे लेकिन महिला ने मना कर दिया। इस बात से युवक इतना नाराज हो गया कि कुल्हाड़ी और ईंट से हमला कर उसकी जान ले ली।

पुलिस ने कुल्हाड़ी की जब्त

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह में भेजा। यह शनिवार की देर रात करीब 1 बजे के बाद की बताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिस ने वारदात में प्रयोग होने वाली कुल्हाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।

20 रुपये देने से कर दिया था मना

यह घटना जयसिंहपुर से ढेंकली रास्ते पर तालाब के पास की है। ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी जमशेद ने बुजुर्ग मां रजिया की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने 20 रुपए नहीं दिए थे। रजिया जानती थी कि जमशेद नशे का आदी है। उसने बात को टालते हुए कहा कि सुबह पैसे देगी।

कुल्हाड़ी और ईंट से किया हमला

इस आधी रात को जमशेद पैसे चुराने की कोशिश करने लगा। आवाज सुनकर रजिया जाग गई और विरोध करने लगी। गुस्से में आकर जमशेद ने पहले ईंट से हमला किया। इसके बाद कुल्हाड़ी से मां के सिर पर अटैक कर दिया। वह खून से लथपथ हो गई और उसकी जान निकल गई। ग्रामीणों का कहना है कि जमशेद लंबे समय से नशे की लत में डूबा हुआ था।

मां की हत्या कर सो गया था बेटा

मां की हत्या करने के बाद नशेड़ी बेटा चादर ओढ़कर सो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जयसिंहपुर पुलिस चौकी और नूंह सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी जमशेद को हिरासत में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी, हालांकि अभी तक पुलिस का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।