Amit Shah Rajya Sabha Speech: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि वोट बैंक और तुष्टिकरण है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर भी सवाल उठाए।
राज्यसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं मानता हूं कि आज भी पाकिस्तान कुछ आतंकवादी हमले करने में सक्षम है और घुसपैठ भी हो रही है, लेकिन घटनाओं की संख्या कम हो रही है। नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद और घुसपैठ को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सदन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि सरकार धर्म के आधार पर कार्यों का नामकरण करने के अलावा कुछ नहीं जानती। लेकिन कांग्रेस यह नहीं समझती कि 'हर हर महादेव' केवल एक धार्मिक नारा नहीं है। वे हर चीज को हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से देखते हैं।
अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा-कांग्रेसी कह रहे हैं कि 'ऑपरेशन 'महादेव' का नाम धार्मिक है। क्या वे भूल गए हैं कि 'हर हर महादेव' तो शिवाजी महाराज की सेना का युद्ध घोष था? 'हर हर महादेव' बोलकर ही छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी।
अमित शाह ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन महादेव के तहत तीनों आतंकी ढेर हो गए। दो दिन पहले पी. चिदंबरम ने मुझसे इस्तीफे की मांग करते हुए एक सवाल उठाया और कहा कि सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' किया, क्योंकि पहलगाम में शामिल आतंकी पाकिस्तानी थे। साथ ही उन्होंने पूछा कि वह पाकिस्तानी आतंकी थे और इसका आपके (सरकार) पास सबूत क्या है?
अमित शाह ने कहा कि मैं सदन के माध्यम से चिदंबरम से पूछना चाहता हूं कि आप किसको बचाना चाहते थे। पाकिस्तान को, लश्कर-ए-तैयबा को या आतंकवादियों को। आपको शर्म नहीं आती। जिस दिन उन्होंने (चिदंबरम) सवाल पूछा, उसी दिन आतंकियों का 'हर हर महादेव' हो गया। उसी दिन तीनों आतंकवादी ढेर हो गए। चिदंबरम ने कांग्रेस पार्टी की ये मानसिकता पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दी।
Published on:
30 Jul 2025 08:51 pm