दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक घर में एसी फटने से भयंकर आग गई। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पालतू कुत्ते की भी जान चली गई है।
यह घटना फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में हुई है। मृतकों में सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और उनकी बेटी सुजान कपूर शामिल हैं।
पुलिस के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि सभी लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। वहीं, मौत की असली वजह जानने के लिए उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर एसी ब्लास्ट हुआ था। आग लगने के बाद धुआं दूसरी मंजिल तक पहुंच गया। जहां एक ही कमरे में सोए पति पत्नी और बेटी का दम घुट गया। जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, उसी फ्लोर पर उनका एक बेटा भी था, जिसने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई।
उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उसकी हालत गंभीर बताया जा रही है। पुलिस के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पहले फ्लोर पर जिस घर में एसी ब्लास्ट होने से आग लगी। वह राकेश मालिक नाम के शख्स का घर है।
आग लगने के बाद राकेश ने अपनी खिड़की और दरवाजे को खोल दिया। उसके बाद अपने पूरे परिवार के साथ बिल्डिंग से बाहर निकल गए। जिसके बाद धुआं दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। लपटें इतनी तेज थीं कि मृतकों ने इधर-उधर भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद को बचाने में असमर्थ रहे।
घटना के बाद दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग से सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और उनकी बेटी सुजान कपूर को बाहर निकाला। इसके बाद, तीनों को गंभीर हालत में एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।
Updated on:
08 Sept 2025 02:54 pm
Published on:
08 Sept 2025 11:26 am