3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

महाराष्ट्र में 12 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जांच के दायरे में म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन कमिश्नर

Maharashtra ED Raid: महाराष्ट्र के वसई, नासिक और पुणे में प्रवर्तन निदेशालय ने 12 ठिकानों पर व्यापक छापेमारी की। यह कार्रवाई वसई-विरार क्षेत्र में अवैध निर्माण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के तहत की गई।

GMSC घोटाले में ED की कार्रवाई, दुर्ग में मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर छापा...(photo-patrika)
GMSC घोटाले में ED की कार्रवाई, दुर्ग में मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर छापा...(photo-patrika)

ED Raid 12 Places in Maharashtra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के वसई, नासिक और पुणे में 12 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई वसई-विरार क्षेत्र में अवैध निर्माण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के तहत की गई। इस दौरान वसई-विरार नगर निगम (VVMC) के पूर्व कमिश्नर अनिल कुमार पवार के आवास और कार्यालय सहित कई परिसरों की तलाशी ली गई।

अवैध निर्माण मामले पर कसा शिकंजा

सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी सीवेज ट्रीटमेंट और डंपिंग ग्राउंड के लिए आरक्षित 60 एकड़ सरकारी जमीन पर 41 अनधिकृत इमारतों के निर्माण से संबंधित है। इन अवैध निर्माणों ने न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि इससे करीब 2500 परिवार बेघर होने की स्थिति में हैं।

सुबह शुरू हुई कार्रवाई

ED ने सुबह करीब 6 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में अनिल कुमार पवार और उनके सहयोगियों, परिवारजनों व बेनामी संपत्तियों से जुड़े ठिकानों पर तलाशी ली। जांच एजेंसी कागदपत्रों और डिजिटल उपकरणों की गहन छानबीन कर रही है ताकि अवैध निर्माण और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े सबूत जुटाए जा सकें।

मनोज कुमार सूर्यवंशी को सौंपा कार्यभार

सोमवार को ही अनिल पवार ने वसई-विरार नगर निगम के आयुक्त पद का कार्यभार मनोज कुमार सूर्यवंशी को सौंपा था, और कुछ ही घंटों बाद ED ने यह कार्रवाई शुरू की। इससे पहले भी इस मामले में वसई-विरार के बिल्डरों, आर्किटेक्ट्स और नगर निगम के अन्य अधिकारियों पर ED की नजर रह चुकी है।