हरियाणा के रोहतक जिले में गुरुवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई।
भूकंप का झटका सुबह 12:46 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन अधिकारी घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं। बता दें कि इस इलाके में पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
पिछले आठ दिनों में हरियाणा में यह चौथा बड़ा भूकंप है। 11 जुलाई को, झज्जर जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कुछ ही घंटों बाद उसी क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का एक और शक्तिशाली भूकंप आया था।
इसके अलावा, भूकंप दिल्ली-एनसीआर में भी व्यापक रूप से महसूस किए गए थे, जिससे निवासियों में चिंता फैल गई. सोशल मीडिया तथा अलर्ट ऐप्स पर इसको लेकर जमकर पोस्ट किए गए थे।
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का 'सबसे लंबा भूकंप' जैसा लगा। भूकंपीय रिकॉर्ड बताते हैं कि 10 जुलाई से, रोहतक के 40 किलोमीटर के दायरे में 2.5 से अधिक तीव्रता के कम से कम चार भूकंप आ चुके हैं।
इस क्षेत्र में अधिकांश भूकंप 2.0 से 4.5 तीव्रता के बीच आते हैं. भूकंपविज्ञानी चेतावनी देते हैं कि ये बढ़ते विवर्तनिक तनाव का संकेत हैं।
उदाहरण के लिए, 11 जुलाई का भूकंप संभवतः एमडीएफ के आसपास उत्पन्न हुआ था, जो सक्रिय भ्रंश गति की ओर इशारा करता है। अधिकारियों ने निवासियों से सतर्क और तैयार रहने का आग्रह किया है।
Published on:
17 Jul 2025 07:56 am