New Traffic Rule: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसके तहत अब आम नागरिक भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान काटकर न केवल सड़क सुरक्षा में योगदान दे सकते हैं, बल्कि इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए ‘ट्रैफिक प्रहरी’ ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक उल्लंघन की तस्वीर खींचकर चालान की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इस पहल को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है।
ऐप डाउनलोड और रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘ट्रैफिक प्रहरी’ ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एक साधारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसमें OTP के जरिए आपकी पहचान सत्यापित की जाएगी।
उल्लंघन की फोटो खींचें: सड़क पर अगर आपको कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता दिखे, जैसे बिना हेलमेट गाड़ी चलाना, रेड लाइट जंप करना या गलत दिशा में वाहन चलाना, तो उस वाहन की साफ तस्वीर खींचकर ऐप पर अपलोड करें। तस्वीर के साथ तारीख, समय और लोकेशन की जानकारी देना जरूरी है।
वेरिफिकेशन और चालान: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस आपकी भेजी गई तस्वीर की जांच करेगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चालान सही है और इसे किसी रंजिश के कारण नहीं भेजा गया। वेरिफिकेशन के बाद वाहन मालिक को चालान का नोटिस भेजा जाएगा और आपको सूचित किया जाएगा कि आपका चालान स्वीकार हो गया है।
कमाई का मौका: हर महीने सबसे ज्यादा सही चालान भेजने वालों को दिल्ली पुलिस द्वारा इनाम दिया जाता है। पहले स्थान पर आने वाले को 50,000 रुपये, दूसरे को 25,000 रुपये, तीसरे को 15,000 रुपये और चौथे को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलता है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी (ट्रैफिक) एसके सिंह के अनुसार, इस योजना का मकसद आम लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है। खास तौर पर चार पहिया वाहन चालक, जो रेड लाइट जंप करने और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने जैसे उल्लंघनों में सबसे आगे हैं, उन पर नकेल कसने में यह ऐप मददगार साबित हो रहा है। एक दिन में दिल्ली में 20,000 से 22,000 चालान काटे जा रहे हैं, जिनमें से 18,000 से 19,000 चालान सीसीटीवी के जरिए और 5,000 से 6,000 ऑन-द-स्पॉट काटे जाते हैं।
इस योजना ने कई लोगों के लिए कमाई का एक नया जरिया खोल दिया है। दिल्ली में कई बेरोजगार युवा और जिम्मेदार नागरिक इस काम में जुट गए हैं। कुछ लोगों ने तो व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अलग-अलग इलाकों में चालान की तस्वीरें शेयर करने और मिलकर काम करने की रणनीति बनाई है।
यह योजना न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दे रही है, बल्कि बेरोजगार लोगों के लिए एक बेहतरीन कमाई का अवसर भी प्रदान कर रही है। अगर आप भी समाज में बदलाव लाना चाहते हैं और साथ ही कुछ अतिरिक्त आय अर्जित करना चाहते हैं, तो आज ही ‘ट्रैफिक प्रहरी’ ऐप डाउनलोड करें और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नजर रखें।
Published on:
04 Aug 2025 04:46 pm