5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या मामले में पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

मृतका के भाई ने कहा, 'मीडिया में बहुत सारी अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि ग़लत सूचना न फैलाएं। हमें न्याय मिलेगा।'

रोहतक

Akash Sharma

Mar 03, 2025

Himani Narwal with Congress leader Rahul Gandhi
Himani Narwal with Congress leader Rahul Gandhi During Bharat Jodo Yarta (File Photo)

Himani Narwal Murder Case Update: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या में हरियाणा पुलिस ने आज चौंकाने वाला खुलासा किया है। हरियाणा पुलिस ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता की मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने कथित तौर पर उनकी हत्या के लिए मोबाइल चार्जर का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी सचिन पहले से शादीशुदा है और हरियाणा के झज्जर जिले में मोबाइल की दुकान चलाता है।

सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती

रोहतक रेंज के ADGP कृष्ण कुमार राव ने कहा, "झज्जर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी और हिमानी नरवाल की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। इसके बाद वो कांग्रेस कार्यकर्ता के घर आने-जाने लगा। हिमानी विजय नगर रोहतक में अकेली रहती थी।

आरोपी सचिन 27 फरवरी को वह उसके घर आया और किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और उसने मोबाइल चार्जर केबल की मदद से हिमानी नरवाल की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने हिमानी नरवाल के गहने, फोन और लैपटॉप लूट लिए और शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया।"

पुलिस को आरोपी के हाथों पर काटने के निशान मिले

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को आरोपियों के हाथों पर काटने और खरोंच के निशान मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने बोला है कि हिमानी ने बचाव करते हुए उसका हांथ काट लिया। गिरफ्तारी के बाद सोमवार को मृतका के भाई ने आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की।

गलत सूचना न फैलाएं- मृतका का भाई

मृतका के भाई ने कहा, 'एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आज हम हिमानी नरवाल अंतिम संस्कार करेंगे। मीडिया में बहुत सारी अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूँ कि ग़लत सूचना न फैलाएं। हमें न्याय मिलेगा। हम अभी भी नहीं जानते कि आरोपी कौन है। पुलिस ने हमें कोई जानकारी नहीं दी है। हम आरोपी के लिए मौत की सज़ा चाहते हैं।'

जांच में जुटी पुलिस

ADGP कृष्ण कुमार राव ने आगे बताया, "इसके बाद वह उसके गहने, फोन और लैपटॉप झज्जर में अपनी दुकान पर ले गया। बाद में आरोपी ने मृतका के शव को घर में रखे सूटकेस में भरकर सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में फेंक दिया। हम आरोपियों का रिमांड लेंगे और रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा कि उनके बीच झगड़ा क्यों हुआ...उनके बीच पैसों का लेन-देन भी हुआ था, उसकी भी पुष्टि करेंगे। जांच के दौरान सभी चीजों की पुष्टि की जाएगी।"