Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने लगाया ‘चौका’

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने जनहित का चौका लगाया है। किसानों, गरीबों, अति गरीबों को ध्यान में रखते हुए चार कल्याणकारी योजनाएं लॉन्च की गई हैं।

3 min read
Google source verification

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने जनहित का चौका लगाया है। किसानों, गरीबों, अति गरीबों को ध्यान में रखते हुए चार कल्याणकारी योजनाएं लॉन्च की गई हैं। जिसके तहत साल भर में किसानों को प्रति एकड़ 12000 रुपए देने की प्रमुख और बहुचर्चित योजना भी शामिल है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से चार नए कल्याण कार्यक्रमों जैसे कि रायथु भरोसा, रायथुआत्मिया भरोसा, इंदिरम्मा हाउस और नए राशन कार्ड जारी करने की घोषणा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि चूंकि 26 जनवरी को बैंकों की छुट्टी है, इसलिए 27 जनवरी से रायथु भरोसा के तहत किसानों के खातों में 6,000 प्रति एकड़ की दर से पैसा जमा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने नारायणपेट जिले के कोस्गी मंडल के चंद्रवंचा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में इन कल्याणकारी योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को दस्तावेज सौंपकर इन कल्याणकारी योजनाओं की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पात्र लाभार्थी तक पहुंचाया जाएगा।

🔸 लोक शासन का अर्थ है कि सत्ता जनता के पास आये और जनता की समस्याओं का जनता द्वारा समाधान करे तथा जनता से अपील लेकर उनका समाधान करे। इसीलिए हमने अधिकारियों को गांवों में भेजा. आज अधिकारी लोगों के पास आकर रायथू भरोसा, राशन कार्ड, इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा, इंदिराम्मा घर, गरीबों के घरों के लिए मुफ्त बिजली, कृषि के लिए मुफ्त बिजली, सरकारी नौकरी की रिक्तियां, किसान ऋण माफी, किसी भी कार्यक्रम की मांग कर रहे हैं।

🔸 अधिकारी आपकी समस्या जानने आये हैं। लेकिन कुछ लोग जानबूझकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों को पूरी जानकारी दें। इन सभी को संहिताबद्ध करने और कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की जिम्मेदारी जनता सरकार लेगी।

🔸 हम 31 मार्च तक तेलंगाना के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में प्रत्येक खंड में 3,500 की दर से राज्य भर में 4,50,000 इंदिराम्मा घरों को मंजूरी देंगे। सरकार इसके लिए 22,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

🔸 ऋण माफी, बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर पैदा करना, लड़कियों के लिए आरटीसी में मुफ्त यात्रा की सुविधा, 500 लाख का सिलेंडर और प्रति गरीब व्यक्ति के घर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली जैसी कल्याणकारी योजनाएं पर्याप्त नहीं हैं। गरीबों को सहायता देने के विचार से नई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं।

🔸 हमने प्रति वर्ष 20 हजार करोड़ रुपये के साथ रायथु भरोसा के तहत प्रति एकड़ 12 हजार रुपये प्रति वर्ष देने का फैसला किया है। हमने भूमिहीन दलितों, आदिवासियों, आदिवासियों और कमजोर वर्गों को समर्थन देने के लिए इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा कार्यक्रम के तहत सालाना 12,000 रुपये देने का फैसला किया है। इस योजना के तहत करीब 10 लाख परिवारों को फायदा होगा.

🔸 पिछले दस वर्षों से राशन कार्ड नहीं दिये गये. किसी भी अधिकारी के गांवों में प्रवेश करने का कोई रिकॉर्ड नहीं है. सार्वजनिक शासन में, अधिकारियों को गाँवों में भेजा जाता है और विवरण एकत्र करने के लिए ग्राम सभाएँ आयोजित की जाती हैं। हम हर छह माह में नियमित रूप से अधिकारियों को गांवों में भेज रहे हैं।

🔸 इस कार्यक्रम में कई जन प्रतिनिधियों, सरकार के मुख्य सचिव और अन्य उच्च अधिकारियों ने भाग लिया जहां नई कल्याणकारी योजनाओं का औपचारिक शुभारंभ किया गया।