5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bihar School Exam: फ़िल्मी गाना सुनते हुए छात्रों ने दी परीक्षा, वीडियो हुआ वायरल, देखें

Bihar News: मंसूरचक प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक स्कूल नैपुर बहरामपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र गाना सुनते हुए एग्जाम देते हुए नजर आ रहे है।

Bihar School Exam: बिहार के बेगूसराय के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां क्लासरूम में एग्जाम के दौरान गाने बजाते हुए छात्र परीक्षा दे रहे है। यह मामला मंसूरचक प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक स्कूल नैपुर बहरामपुर का है। स्कूल में कक्षा-9 की परीक्षा चल रही थी।

बोर्ड के ऊपर रखा मोबाइल

वीडियो में नजर आ रहा है कि कक्षा में छात्र परीक्षा दे रहे हैं और व्हाइट बोर्ड के ऊपर मोबाइल रखा हुआ है। ‘मोबाइल में चोली के पीछे क्या है’ वाला गाना चल रहा है। इसके अलावा कई छात्रों के पास मोबाइल भी नजर आ रहा है।

कक्षा में नजर नहीं आ रहा कोई टीचर

वीडियो में दिख रहा है कि क्लासरूम में कोई भी टीचर नहीं आ रहा है। एग्जाम के दौरान छात्र आपस में बातचीत कर रहे है और गाना सुन रहे है। इसके अलावा एक मेज पर तीन-तीन छात्र पेपर देते हुए भी दिख रहे है।

शुक्रवार से शुरू हुई परीक्षा

बता दें कि उच्चतर माध्यमिक स्कूल नैपुर बहरामपुर में शुक्रवार से 9वीं कक्षा की एग्जाम शुरू हुई थी। पहले दिन गणित और अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। वीडियो में दिख रहा है कि क्लासरूम में आधी बेंच खाली पड़ी है। वहीं कुछ छात्रों के पास मोबाइल भी नजर आ रहा है और वे मोबाइल रखकर परीक्षा दे रहे हैं।

मामले में प्रिंसिपल ने दी प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो पर स्कूल की प्रिंसिपल नेहा कुमारी ने प्रतिक्रिया दी है। प्रिंसिपल ने कहा कि वायरल वीडियो उनके ही स्कूल का है। हम लोग उसकी जांच कर रहे हैं कि इसमें कौन-कौन से बच्चे शामिल हैं और किसके कहने पर यह वीडियो बनाई है।

यह भी पढ़ें-बिहार में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच हुई गोलीबारी, एक की मौत, एक घायल

जानबूझकर बनाया गया वीडियो-प्रिंसिपल

स्कूल की प्रिंसिपल ने यह भी बताया है कि वीडियो जानबूझकर बनाया गया है। प्रिंसिपल ने कहा कि ये बच्चे स्कूल नहीं आते थे और यदि आते थे तो बगैर यूनिफॉर्म के आते थे। इसलिए इनको परीक्षा नहीं देने दिया गया। ऊपरी मंजिल पर क्लासरूम है वो खुला रहता है। रूम खुला हुआ था, इसलिए वहां जानबूझकर वीडियो बनाया गया।