6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bihar Crime: 5 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर तोड़ खेत में फैका शव, जानिए क्या है मामला?

Bihar Murder Case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 5 वर्षीय मासूम बच्चे अमन कुमार की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Bihar Crime

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया गांव में 5 वर्षीय मासूम बच्चे अमन कुमार की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्चे का शव गांव के ही एक खेत में फेंका हुआ मिला, जिसके हाथ-पैर और गर्दन टूटी हुई थी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग आक्रोश में हैं।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, अमन कुमार, जिसके पिता का नाम शंभु सहनी है, 23 अप्रैल 2025 को अपने घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पांच दिन बाद, 28 अप्रैल 2025 को बच्चे का शव घर से महज 500 मीटर दूर एक खेत में मिला। शव की हालत देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। बच्चे के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, और प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि हत्या से पहले उसे क्रूरता से प्रताड़ित किया गया।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही औराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस गांव वालों और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

परिजनों का बुरा हाल, गांव में आक्रोश

अमन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की निर्मम हत्या की खबर सुनकर गांव में गम और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोग दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस का बयान

औराई थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जा सकता है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक नेता को बड़ा झटका, चुनाव में मिली करारी हार