7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Crime: पति का गला घोंट नाली में फेंकी लाश, प्रेमी संग मिलकर यूट्यूबर ने दिया हत्या को अंजाम

Bhiwani Murder Case: हरियाणा के भिवानी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला। हत्या के बाद दोनों ने शव को नाले में फेंक दिया।

Haryana Crime: हरियाणा के भिवानी से एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। एक महिला यूट्यूबर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी और शव को बाइक पर लादकर रात के अंधेरे में नाले में फेंक दिया। सोशल मीडिया की चकाचौंध में डूबे इस अपराध ने रिश्तों की नींव हिला दी है। आखिर कैसे एक यूट्यूबर ने रील्स की दुनिया से हत्या की साजिश तक का रास्ता तय किया? आइए, जानते हैं इस दिल दहलाने वाली वारदात का पूरा सच।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, भिवानी के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, गुजरों की ढाणी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण की शादी रेवाड़ी जिले के गांव जुड़ी निवासी 32 वर्षीय रवीना से 2017 में हुई थी। दंपति का एक 6 साल का बेटा, मुकुल, भी है। रवीना को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का शौक था, जिसके चलते उसकी मुलाकात हिसार के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश से डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई।

प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा

25 मार्च 2025 को प्रवीण ने रवीना और सुरेश को अपने घर में आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद पति-पत्नी के बीच तीखी बहस हुई। उसी रात रवीना और सुरेश ने साजिश रचकर प्रवीण की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए रात का इंतजार किया। देर रात 2:00 से 2:30 बजे के बीच, उन्होंने प्रवीण के शव को कपड़े में लपेटकर बाइक पर लादा और भिवानी के दिनोद रोड पर एक गंदे नाले में फेंक दिया।

सीसीटीवी ने खोला राज

प्रवीण के लापता होने पर उनके परिजनों ने 28 मार्च को पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। तीन दिन बाद, दिनोद रोड पर नाले में एक सड़ी-गली लाश मिली, जिसकी पहचान प्रवीण के रूप में हुई। प्रवीण के पिता सुभाष ने रवीना और सुरेश के अवैध संबंधों पर शक जताया। परिजनों ने अपने स्तर पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें रवीना और हेलमेट पहने एक व्यक्ति (सुरेश) शव को बाइक पर ले जाते दिखे। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने रवीना को हिरासत में लिया। सख्त पूछताछ में रवीना ने सुरेश के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल कर ली।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने रवीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि यूट्यूबर सुरेश अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि सुरेश ने पूछताछ में खुलासा किया कि प्रवीण को उनके अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी, जिसके बाद हत्या की साजिश रची गई। पुलिस सुरेश की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

6 साल के बच्चे का टूटा आसरा

इस घटना ने प्रवीण के 6 साल के बेटे मुकुल के सिर से न केवल पिता का साया छीना, बल्कि मां के जेल जाने से उसका ममता भरा आंचल भी छिन गया। मुकुल अब अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप के पास रह रहा है।

ये भी पढ़ें : Dolo 650 को जेम्स चॉकलेट की तरह खा रहे भारतीय, डॉ. पल के बयान पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस