3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गर्ल्स PG के नाम पर खेल रहा था गंदा खेल, छात्रा के साथ मकान मालिक की दरिंदगी सुन कांप जाएगी रूह

karnataka Crime: बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्रा के साथ पीजी के मालिक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्रा 10 पहले ही पीजी में रहने आई थी।

college student rape
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bangalore Student Raped: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्रा के साथ पेइंग गेस्ट (पीजी) के मालिक द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना पीजी ज्वॉइन करने के महज 10 दिन बाद हुई। पुलिस ने आरोपी, अशरफ, को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सोलदेवनहल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, अशरफ ने रात के समय छात्रा को बाहर जाने के लिए कहा। छात्रा के मना करने पर उसने कथित तौर पर उसे जबरदस्ती कार में एक सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया।

पीड़िता की हिम्मत और पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए सोलदेवनहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अशरफ को हिरासत में ले लिया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की गहन जांच की जाएगी।

पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन

पुलिस ने कहा कि वे इस मामले में निष्पक्ष जांच करेंगे और दोषी को कड़ी सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। जांच के दौरान अन्य गवाहों और सबूतों की तलाश जारी है। इस घटना ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठाए हैं।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

गौरतलब है कि इस साल जनवरी में बेंगलुरु में एक छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया था। आरोपी, बिहार निवासी अभिषेक कुमार (25), ने बच्ची को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था। इन घटनाओं ने बेंगलुरु में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता

इन घटनाओं ने शहर में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस और प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है। फिलहाल, दोनों मामलों में जांच जारी है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।