4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश के मंत्री के भाई ने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के सड़क एवं भवन मंत्री के भाई ने एक ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। एक मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने पर रोकने से मंत्री के भाई ने ऐसा किया।

भारत

Himadri Joshi

Aug 01, 2025

बी.सी. मदन भूपाल रेड्डी और पुलिसकर्मी
बी.सी. मदन भूपाल रेड्डी और पुलिसकर्मी ( फोटो - एक्स पोस्ट )

नेता और उनसे जुड़े लोग अक्सर अपनी पॉवर और पॉजिशन का गलत फायदा उठाने के लिए सवालों के घेरे में आ जाते है। ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश में सामने आया है। यहां राज्य के सड़क एवं भवन मंत्री बी.सी. जनार्दन रेड्डी के भाई ने एक ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। यह घटना नांदयाल जिले के कोलीमिगुंडला स्थित एक मंदिर की है। जानकारी के मुताबिक, जसवंत नामक कांस्टेबल मंदिर में ड्यूटी कर रहे थे और तभी मंत्री का भाई बी.सी. मदन भूपाल रेड्डी मंदिर आया। कांस्टेबल ने रेड्डी को मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोका तो उसने गुस्से में आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बुधवार को मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हुई इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कांस्टेबल के रोकने पर रेड्डी गुस्सा हो जाता है और फिर उनसे बहस करने लगता है। इसके बाद वह पहले कांस्टेबल को धक्का मारता है और फिर थप्पड़ मार देता है। इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मंदिर में मौजूद थे जिनके सामने रेड्डी ने कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिया। जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है।

वाईएसआरसीपी ने की घटना की आलोचना

राज्य की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने इस मामले की कड़ी आलोचना करते हुए इसे टीडीपी नेताओं उनके परिवारों के अहंकार और अराजकता का खुला प्रदर्शन बताया है। पार्टी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, यह हमला सार्वजनिक रूप से हुआ फिर भी कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यह उजागर होता है कि वर्तमान गठबंधन सरकार में पुलिस बल किस प्रकार राजनीतिक दबाव का एक उपकरण बनकर रह गया है। वहीं मंत्री बी.सी. जनार्दन रेड्डी ने भी अपने भाई के इस कृत्य की सार्वजनिक तौर पर निंदा की है। मंत्री ने बताया कि उन्होंने पुलिस को, यह सोचे बिना की वह कौन है, इस मामले में तुरंत एक्शन लेने को कहा था।