Amit shah Reacts, Delhi election 2025 results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को 4089 वोट से हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। बता दें कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 5 फरवरी को मतदान हुआ था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 मतगणना के बीच रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है। यह अहंकार और अराजकता की हार है। उन्होंने आगे कहा कि यह मोदी की गारंटी’ और मोदी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है। दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हार्दिक बधाई देता हूं। चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएँ, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी।
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि अगर हम इतिहास देखें, अगर महिला के साथ कुछ गलत होता है, तो भगवान ने ऐसा करने वालों को दंडित किया है। जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सड़कों की स्थिति जैसे मुद्दों के कारण ही अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए हैं। वे (आप) सोचते हैं कि वे झूठ बोल सकते हैं और लोग उन पर विश्वास करेंगे। लोगों को वही करना चाहिए जो वे कहते हैं लेकिन हमारा (आप) नेतृत्व यह भूल गया और जो वे कहते थे उससे भटक गया। मैं बीजेपी को बधाई देती हूं। लोगों ने उन्हें उम्मीद के साथ वोट दिया है और उन्हें इसे पूरा करने के लिए काम करना चाहिए।
संबंधित विषय:
Published on:
08 Feb 2025 03:11 pm