Air India crash compensation: अहमदाबाद से लंदन के लिए फ्लाइट उड़ान भरते ही आग के गोले में तब्दील हो गई। एयर इंडिया ड्रीमलाइनर दुर्घटना में मरने वालों की संख्या शनिवार तक 274 हो गई। विमान में 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 अन्य लोगों की मौत हो गई। टाटा समूह ने विमान में सवार 241 मृतकों के अलावे अन्य 33 मृतकों के परिजनों को भी एक करोड़ रुपये मुआवजे के बतौर देने की घोषणा कर दी है।
टाटा ग्रुप ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस दुर्घटना के कुछ घंटों के बाद ही मारे गए सभी 241 लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा कर दी थी। इसके साथ टाटा समूह ने यह भी घोषणा की थी कि विमान दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च कंपनी उठाएगी।
Air India Dreamliner crash in Ahmedabad: विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में सवार यात्रियों, पायलटों, क्रू मेंबर्स के अलावे बी जे मेडिकल हॉस्टल में रह रहे डॉक्टरों, कर्मचारियों और कुछ घटनास्थल के आसपास के लोग शामिल हैं। यह दुर्घटना मेघानीनगर क्षेत्र में घटी। यह बताया जा रहा है कि मेघानीनगर के कुछ स्थानीय लोग भी आग की चपेट में आकर मर गए और कुछ घायल हो गए हैं। टाटा समूह ने यह घोषणा कि है कि वह विमान दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए बी जे मेडिकल हॉस्टल के पुनर्निर्माण में सहायता प्रदान करेगा।
टाटा द्वारा घोषित एक करोड़ रुपये के अलावा, दुर्घटना में मरने वाले यात्रियों के परिजनों को बीमा कंपनियों से लगभग 1.5 करोड़ रुपये का मुआवज़ा अलग से मिलेगा।
संबंधित विषय:
Published on:
14 Jun 2025 02:55 pm