6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इस फेमस एक्टर पर ED ने कसा शिकंजा, ऑनलाइन सट्टेबाजी के प्रमोशन में बुरे फंसे

ED on Vijay Deverakonda: बेटिंग ऐप्स के प्रमोशन के मामले में साउथ के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए।

भारत

Devika Chatraj

Aug 06, 2025

ED on Vijay Devarakonda
ED की जाल में फंसे विजय देवरकोंडा (File Photo)

Online Betting App Promotion: साउथ के जाने-माने एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) बुधवार को अवैध बेटिंग ऐप्स (Betting App) के प्रचार से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। वह सुबह करीब 11 बजे हैदराबाद के बशीरबाग स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे।

विजय से पूछताछ

ईडी विजय से बेटिंग ऐप्स (ऑनलाइन सट्टा) के साथ उनके करार और प्रचार के लिए मिले भुगतान के बारे में पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार, जांच मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पमला) के तहत चल रही है और तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में दर्ज पांच एफआईआर (FIR) पर आधारित है।

प्रकाश राज से पहले हो चुकी है पूछताछ

विजय इस मामले में ईडी के सामने पेश होने वाले दूसरे अभिनेता हैं। इससे पहले, 30 जुलाई को अभिनेता प्रकाश राज से करीब पांच घंटे तक पूछताछ हुई थी। प्रकाश राज ने बताया कि उन्होंने 2016 में एक सट्टेबाजी ऐप का विज्ञापन किया था, लेकिन इसके लिए कोई भुगतान नहीं लिया था। उन्होंने कहा कि बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह विज्ञापन नहीं करना चाहिए था।

राणा दग्गुबाती और लक्ष्मी मांचू को भी समन

ईडी ने इस मामले में अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू को समन जारी किया है। राणा को 23 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने नई तारीख मांगी। अब उन्हें 11 अगस्त को और लक्ष्मी मांचू को 13 अगस्त को ईडी के सामने हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया है।

29 हस्तियों पर मामला दर्ज

ईडी ने 10 जुलाई को 29 मशहूर हस्तियों, जिनमें अभिनेता, प्रभावशाली लोग और यूट्यूबर्स शामिल हैं, के खिलाफ अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार का मामला दर्ज किया था। यह कार्रवाई पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट, 1867 के उल्लंघन और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका के तहत की गई है। इस सूची में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष, लक्ष्मी मांचू, अनन्या नगेला, श्रीमुखी, श्यामला, वर्षिणी सौंदर्यजन, वसंत कृष्णन, शोभा शेट्टी, अमृता चौधरी, नयनी पावनी, नेहा पठान, पांडु, पद्मावती, हर्षा साई और बय्या सनी यादव जैसे नाम शामिल हैं।

पहले से ही दर्ज मामला

मार्च 2025 में साइबराबाद पुलिस ने विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और अन्य के खिलाफ सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार के लिए एफआईआर दर्ज की थी। विजय और राणा ने दावा किया था कि उन्होंने केवल कानूनी रूप से अनुमत ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेम्स का प्रचार किया था।

मामले की जांच जारी

ईडी की जांच में बेटिंग ऐप्स के प्रचार से जुड़े वित्तीय लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका पर गहन पड़ताल की जा रही है। इस मामले में आने वाले दिनों में और हस्तियों से पूछताछ की संभावना है।