5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिहार में BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, घर में सोते समय वारदात को दिया अंजाम, तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना

Bihar News: बिहार में बीजेपी नेता की बेटी पर बदमाशों ने एसिड अटैक किया है। इस घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

File Image

Bihar Crime: बिहार में बीजेपी नेता की बेटी पर एसिड अटैक हुआ है। घटना शनिवार की रात की है, जब पीड़िता अपने घर में सो रही थी, तभी बदमाश घर के अंदर घुसे और खिड़की से तेजाब फेंककर उसे जख्मी कर दिया। पूरी घटना बेगूसराय जिले के बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड- 23 की है।

खिड़की से फेंका तेजाब

लड़की के पिता ने वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बेटी कमरे में अकेली सो रही थी। कमरे में खिड़की के पास ही बेड था। रात करीब दो बजे खुली खिड़की से अज्ञात बदमाशों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। जिससे वह झुलस गई। उसकी आवाज सुनकर घर के लोग जगे और वहां पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो गए थे।

अस्पताल में कराया भर्ती

इसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक लड़की के चेहरे, दोनों हाथ,आंख और गले पर गहरे जख्म हैं। 

घटना के बाद इलाके में फैली दहशत

इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी नेता की बेटी पर हुए एसिड अटैक की घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना में मुश्किल होता जा रहा है। सरकार अपनी ख्याली दुनिया में खोई हुई है, भाजपा को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है मासूम जनता।

यह भी पढ़ें- ‘ये पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तान है, Waqf Bill का विरोध करने वाले देशद्रोही’, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी चेतावनी

सरकार से की इंसाफ की मांग

उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है और सत्ता के भूखे लोग अपराध पर कुछ भी नहीं बोल रहे है, आम जनता की तो बात ही क्या करें? इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हम सरकार से माँग करते हैं कि पीड़ित को त्वरित इंसाफ मिले।