4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

AAP विधायक अनमोल मान का यू-टर्न, एक दिन पहले राजनीति से संन्यास का किया था ऐलान, अब इस्तीफा लिया वापस

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने अनमोल मान से मुलाकात की थी और उन्होंने अनमोल से पार्टी व क्षेत्र के लिए काम जारी रखने की अपील की।

अनमोल मान ने अपना इस्तीफा लिया वापस (Photo-X @AnmolGaganMann)

पंजाब में आम आदमी पार्टी को राहत मिली है। एक दिन पहले विधायक पद से इस्तीफा देने और राजनीति से संन्यास लेने वाली विधायक अनमोल गगन मान ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने अनमोल मान से मुलाकात की थी और उन्होंने अनमोल से पार्टी व क्षेत्र के लिए काम जारी रखने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद अनमोल मान अपना इस्तीफा वापस लेने को राजी हो गई।

मुलाकात के बाद क्या बोले AAP अध्यक्ष

अनमोल मान से मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने अनमोल से मुलाकात कर विधायक के रूप में उनके इस्तीफे को अस्वीकार करने के पार्टी के फैसले के बारे में बताया, जिसके बाद वह इस्तीफा वापस लेने को राजी हो गयीं।

एक दिन पहले राजनीति से संन्यास का किया था ऐलान

बता दें कि शनिवार यानि 19 जुलाई को अनमोल गगन मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर विधायक पद से इस्तीफा देने और राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा कि मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। मेरा विधायक पद से इस्तीफा माननीय स्पीकर को स्वीकार करना चाहिए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं।

2022 में खरड़ सीट से जीती चुनाव

बता दें कि अनमोल गगन मान 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में खरड़ सीट से शिरोमणि अकाली दल (SAD) के रणजीत सिंह गिल को 37,885 वोटों के भारी अंतर से हराकर विधायक बनी थीं। इसके बाद, उन्हें भगवंत मान सरकार में पर्यटन, संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम और आतिथ्य जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि, सितंबर 2024 में मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें हटा दिया गया, जिसके बाद उनकी सक्रियता कम दिखाई दी।

विपक्ष ने कसा तंज

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने तंज कसते हुए कहा कि AAP "ईंट दर ईंट ढह रही है।" उन्होंने हाल ही में अमृतसर उत्तर के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह के निलंबन का जिक्र करते हुए कहा कि एक महीने से भी कम समय में दो विधायकों का पार्टी से बाहर होना AAP की आंतरिक अस्थिरता को दर्शाता है। वहीं, BJP नेता विनीत जोशी ने अनमोल के इस्तीफे को खरड़ की जनता के साथ "विश्वासघात" करार दिया।