3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फरीदाबाद में सामने आई पंचकूला जैसी घटना, एक ही परिवार के 5 लोगों ने दी जान

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में पंचकूला जैसी घटना सामने आई है। फरीदाबाद में एक परिवार के पांच लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

एक परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या (File Photo)

Faridabad suicide: हरियाणा के फरीदाबाद में भी एक परिवार के पांच लोगों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, पूरा मामला बल्लभगढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस घटना ने हाल ही में पंचकूला में हुई घटना की यादें ताजा कर दी।

घटना के कारणों का नहीं लगा पता

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची और शवों को ट्रैक से हटाया। बाद में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आत्महत्या के पीछे के कारण जानने के लिए परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। 

ट्रेन के आगे कूदे 5 लोग

बता दें कि बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के पास की है। मृतक बच्चों की उम्र 4 से 7 साल के बीच बताई जा रही है। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े हुए थे और सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूद गए। मौके पर ही सभी लोगों की मौत हो गई।

बिहार का रहने वाला था परिवार

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक परिवार बिहार का रहने वाला था। फिलहाल बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था।

यह भी पढ़ें- सूरत से लेकर पंचकूला तक…आखिर क्यों हार रही जिंदगी, यहां पढ़िए सामूहिक खुदकुशी के वो मामले जिनको याद कर रौएं काप उठते हैं

पंचकूला में एक परिवार के सात लोगों ने दी जान

बता दें कि पिछले दिनों पंचकूला में एक ही पिवार के सात लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी। मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, उनके तीन बच्चे और प्रवीण के माता-पिता शामिल थे। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। मौके से दो सुसाइड नोट बरामद हुए, जिनमें प्रवीण मित्तल ने कर्ज और आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण बताया। परिवार मूल रूप से हिसार के बरवाला का रहने वाला था, लेकिन पिछले 12 साल से पंचकूला में रह रहा था।