2 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इस राज्य में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, पांच की मौत, 23 घायल

HRTC Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी में बस अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे 5 लोगों की मौत जबकि 23 यात्री घायल हो गए।

पिकअप गिरने से 6 लोगों की मौत
Accident (Image Source: Patrika)

Himachal Pradesh Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में आज यानी गुरुवार (24 जुलाई 2025) सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। तरांगला के पास मसेरन में एक HRTC (हिमाचल पथ परिवहन निगम) की बस अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हो गए।

सड़क की खराब स्थिति के कारण हुआ हादसा

हादसा सुबह के समय हुआ, जब बस जाहू से मंडी की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी, जिसके कारण सड़क फिसलन भरी थी। प्रारंभिक जांच में बारिश और सड़क की खराब स्थिति को हादसे का कारण माना जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय ग्रामीण तुरंत बचाव कार्य में जुट गए।

5 की मौत, घायलों की चिकित्सा जारी

डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 5 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक 16 वर्षीय लड़के की भी मौत शामिल है। घायलों को तत्काल सरकाघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मौके पर राहत कार्य शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किए। भारी बारिश के बावजूद स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

प्रशासन से सड़क सुधर की मांग

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस हादसे ने एक बार फिर हिमाचल की पहाड़ी सड़कों की खराब स्थिति और बारिश के दौरान यात्रा के खतरों को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुधार और सुरक्षा उपायों की मांग की है।