4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अब सिर्फ १५ रूपये में कियोस्क से आनलाइन मिल सकेंगीं खसरा नक्शा की नकल

अब सिर्फ १५ रूपये में कियोस्क से आनलाइन मिल सकेंगीं खसरा नक्शा की नकल

 Now you can get a copy of Khasra map online from Kiosk for just Rs. 15
Now you can get a copy of Khasra map online from Kiosk for just Rs. 15

अब सिर्फ १५ रूपये में कियोस्क से आनलाइन मिल सकेंगीं खसरा नक्शा की नकल
एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर से आज से प्रारंभ होंगी भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां

नरसिंहपुर-खेती किसानी के काम काज के लिए खसरा नक् शा की नकल लेने के लिए किसानों को अब तहसील कार्यालय या पटवारियों चक् कर नहीं लगाने पड़ेंगें। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए की गई पहल के तहत आयुक्त भू. अभिलेख एवं बंदोबस्त द्वारा भू. अभिलेख प्रति निर्धारित 15 रूपये की दर पर भू. स्वामी को प्रदाय करने हेतु एमपी ऑनलाइन को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त कर किया गया है। जिसके तहत वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आम नागरिकों को शासन द्वारा निर्धारित 15 रूपये की दर पर एमपी ऑनलाइन कियोस्क द्वारा भू. अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदाय करने हेतु अधिकृत किया गया है। इसी क्रम में आज करेली स्थित बरमान चौराहे पर आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में इस सुविधा की शुरूआत की गई। जिसमें तहसीलदार करेली आरआर मेहरा,मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा,करेली मंडी अध्यक्ष संतोष रघुवंशी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों की समुपस्थिति में मौके पर ही 5 हितग्राहियों द्वारा भू अभिलेख की प्रतिलिपी मांगने पर 5 मिनट में प्रतिलिपि प्रदान की गई। तहसीलदार द्वारा शासन द्वारा लागू की गई। योजना की संपूर्ण जानकारी उपस्थित जन को दी गई। अब किसान को तहसील आफि स या पटवारी से नकल निकलवाने के लिए चक्कर भी नहीं काटने होंगे। वहीं अनावश्यक खर्च भी बचेगा। यह सुविधा मोबाइल से भी प्राप्त की जा सकती है। इस प्रकार प्राप्त प्रतिलिपी शासकीय कार्य के लिए भी मान्य होगी शासन द्वारा प्रथम पेज 30रूपये एवं अतिरिक्त प्रति पेज 15रूपये की नवीनदर लागू की गई है। आवेदक को निर्धारित शुल्क की कम्प्यूटराईज्ड रसीद भी दी जायेगी कियोस्क संचालक द्वारा निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त राशि की मांग करने पर 0755.6720200पर आनलाईन शिकायत भी दर्ज करायी जा सकती है।कार्यक्रम का संचालन रिंकू छाबड़ा द्वारा किया गया।