गांधीजी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने निकाली गांधी विचार यात्रा
नुक्कड़ नाटक और चित्रों के प्रदर्शनी से बताया गांधी दर्शन का महत्व
नरसिंहपुर/डोभी-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर शासन द्वारा निकाली जा रही गांधी विचार यात्रा सोमवार को यात्रा चांवरपाठा से ग्राम पंचायत छत्तरपुर पहुंची। यात्रा प्रभारी पीसीओ परमलाल मेहरा ने बताया गांधीजी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। पहले दिन यात्रा को सीओ चांवरपाठा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद यह यात्रा छत्तरपुर ग्राम पहुंची। जहां शासकीय माध्यमिक शाला में यात्रा के साथ चल रहे कलाकारों द्वारा संगीत के माध्यम से छात्रों को महात्मागांधी गांधी के विचारों से रुबरू कराया। विद्यार्थियों को गांधीजी के जीवन से संबंधित फि ल्म दिखाई गई साथ ही छात्रों ने गांधी जी पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान यात्रा में शामिल सुमित दुवे,अंकित दुवे,नरेन्द्र बंशकार,संजय लुरेले ने नुक्कड़ नाटक करके लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर यात्रा समन्वयक शैलेंद्र कुशवाहा,ग्राम पंचायत सचिव बृजेश पटेल,प्रधानपाठक धनीराम पटैल,शिक्षक दीपक चौरसिया,राजेन्द्र पटैल,चौधरी दीपसिंह,पंकज पटैल,अनिल,श्रीवास्तव,प्रहलाद पटैल,जीआरएस अरविंद जाटव सहित छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Published on:
03 Mar 2020 01:17 pm