नरसिंहपुर.शहर के नागरिकों के लिए रोजमर्रा की जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने में नगरपालिका लगातार पिछड़ती दिख रही है। आलम यह है कि दिन भर में हजारों की आवाजाही वाले शहर में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर प्रसाधन की समस्या से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में साफ नगर और स्वच्छ नगर की परिकल्पना भी कपोल कल्पित ही बनी हुई है। नगरपालिका परिषद के जनप्रतिनिधियों ने पुराने बस स्टैंड परिसर में सुलभ कॉम्पलेक्स के बंद होने के बाद संचालकों को दूसरी जगह स्थान देने का आश्वासन दिया था, लेकिन दो साल बाद भी शहर में नए सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण नहीं हो सका है। इसके कारण व्यस्ततम क्षेत्र में लोगों को सुलभ कॉम्पलेक्स की सुविधा नहीं मिल पा रही है। गौरतलब है कि पुराने बस स्टैंड परिसर में सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण नगरपालिका ने 30 साल के अनुबंध पर करवाया था, लेकिन शासन द्वारा उस जमीन को बेच दिया गया। इसके बाद खरीददारों को कब्जा देने के लिए सुलभ कॉम्पलेक्स को डिस्मेंटल कर दिया गया। नपा के जनप्रतिनिधियों ने सुलभ कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए एजेंसी को शहर में अन्य जगह पर स्थान देने का वादा किया था, लेकिन अब तक उस वादे को पूरा नहीं किया गया है। ज्ञात हो कि वर्तमान में नरसिंहपुर शहर में केवल तीन सुलभ कॉम्पलेक्स संचालित हो रहे हैं। जिनमें से एक बस स्टैंड के पास और दूसरा शासकीय जिला अस्पताल परिसर में और तीसरा कोतवाली थाना के पास है, लेकिन सुभाष पार्क चौराहा से लेकर मुशरान पार्क तक के व्यस्त हिस्से में एक भी सुलभ काम्पलेक्स नहीं है। लोगों को लंबी दूरी तय करके जाना पड़ता है।
शहर के अन्य पब्लिक टॉयलेट भी बदहाल
शहर में विभिन्न स्थानों पर बनाए सार्वजनिक शौचालय भी नपा की अनदेखी का शिकार हो कर बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं। इसमें कई जगहों पर यूरिनल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई जगहों पर महीनों सफाई नहीं हो रही है। जिसके कारण पूरा क्षेत्र बदबू से परेशान रहता है। शहर के कमोबेश सभी सार्वजनिक शौचालय खुले हुए हैं। जिसके कारण महिलाएं इनका उपयोग ही नहीं कर पाती है। बता दें शहर के हरेराम धर्मशाला के बाजू, सींगरी पुल के बाज, चौपाटी के पास, राममंदिर के पास बने शौचालयों की हालत बेहद खराब है। वहीं कलेक्ट्रेट रोड पर जनपद मैदान में बना टॉयलेट अभी तक चालू भी नहीं हो सका है। इसके अलावा गांधी चौक, सुभाष चौक असेंबली हाल आदि महत्वपूर्ण जगहों पर भी यह समस्या बनी हुई है।
&डिस्मेंटल किए गए सुलभ कॉम्पलेक्स की जगह दूसरा कॉम्पलेक्स बनाने के लिए शहर में जगह चिह्नित करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद यथोचित प्रक्रिया पूरी करते हुए एजेंसी को जगह दी जा सकेगी। इसके अलावा जो भी क्षतिग्रस्त यूरिनल या शौचालय है उनका सर्वे कराते हुए जल्द ही उनकी मरम्मत कराई जाएगी।
नीलम चौहान सीएमओ नगरपालिका नरसिंहपुर
Published on:
17 Sept 2024 07:33 pm