आस पास के वातावरण और परिसर की स्वच्छता के लिए नागरिकों से की चर्चा
क्षतिग्रस्त नालियों और रोड पर बहते पानी की निकासी का सुधार करने के निर्देश
नरसिंहपुर/करेली-करेली बस्ती क्षेत्र में जनसमस्याओं के निराकरण और यहां सफाई व्यवस्था की मानीटरिंग के लिए आज सुबह सीएमओ स् नेहा मिश्रा ने बस्ती के सभी वार्डो में नपा की टीम के साथ भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने वार्ड वासियों से वार्ड की समस्याओं पर चर्चा की और उनके निराकरण के लिए समुचित निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान सीएमओ ने वार्ड वासियों को भी अपने आस पास के परिसर और वातावरण को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए समझाइश दी। इस मौके पर उन्होने करेली बस्ती में बने सुलभ काम्पलेक्स से पानी की निकासी के लिए समुचित इंतजाम कराने के लिए मातहतों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने वार्डो की क्षतिग्रस्त नालियों से रोड पर बहते गंदे पानी की रोकथाम के लिए समुचित सुधार कराने के लिए नपा की लोनिवि शाखा के कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस दौरान इंजीनियर पुष्पेश विश्वकर्मा,सफाई दरोगा राजकुमार बुंदेलिया सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।
Published on:
05 Mar 2020 01:18 pm