शुरू हुआ सीसी रोड का निर्माण,मिलेगी धूल के गुबारों से निजात
नरसिंहपुर/करेली- करेली से आमगांव होते हुए निवारी सिंहपुर तक पिछले डेढ़ साल से निर्माणाधीन सीसी रोड में धूल के गुबारों से परेशानियों का सामना कर रहे ग्रामीणों और राहगीरों को इससे राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। यहां आमगांव से करेली के बीच निर्माण एजेंसी द्वारा सीसी रोड क ा निर्माण तेजी से शुरू करा दिया गया। पिछले तीन चार दिनों में ही यहां करीब तीन किमी की सीसी रोड बनाई जा चुकी है। यह रोड निर्माण आमगांव की ओर से शुरू होकर करेली की ओर किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी के स्टाफ के अनुसार पहले एक साइड की पटटी पर रोड का निर्माण किया जायेगा। इसके बाद दूसरी साइड का निर्माण होगा। गौरतलब है इस रास्ते पर सीसी रोड के निर्माण के पहले किये गए अर्थवर्क के दौरान मिटटी डाली गई थी,जो वाहनों की आवाजाही में धूल के गुबारों में उडकऱ लोगों की परेशानी का कारण बन रही थी,वहीं दूसरी ओर बारिश होने की स्थिति में यहां कीचड़ा का माहौल बन जाता था,जिस पर फिसलन के कारण लोगों का निकलना भी दुश्वार हो जाता था,नागरिकों ने उम्मीद जाहिर की है कि इस रोड का निर्माण इस साल गर्मियों के सीजन में पूरा करा दिया जाये। जिससे बारिश में होने वाली परेशानियों से बचाव हो सके।
Published on:
04 Mar 2020 12:52 pm