Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कांग्रेस कार्यालय के बाहर भाजपा में शामिल हुईं कांग्रेस पार्षद, राहुल गांधी से थीं नाराज

Congress Councilor join BJP : भाजपा द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यालय में मौजूद कांग्रेस की महिला पार्षद का हृदय परिवर्तन हो गया और फिर जो नजारा सामने आया वो राज्य की राजनीति में पहले कभी नहीं देखा गया।

Congress Councilor join BJP
भाजपा में शामिल हुईं कांग्रेस पार्षद (Photo Source- Patrika)

Congress Councilor join BJP :मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में प्रदेश की राजनीति का एक बेहद अजीब और अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के जिला कार्यालय का घेराव कर दिया। भाजपा द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यालय में मौजूद कांग्रेस की महिला पार्षद का हृदय परिवर्तन हो गया और फिर जो नजारा सामने आया वो राज्य की राजनीति में इससे पहले कभी नहीं देखा गया। महिला कांग्रेस पार्षद अपने ही पार्टी कार्यालय के सामने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। उन्हें बीजेपी जिला अध्यक्ष ने पार्टी का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई।

आपको बता दें कि, बिहार में राहुल गांधी की वोट चोरी के खिलाफ 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जिसपर भाजपा आग बबूला है और देशभर में प्रदर्शन करते हुए जगह जगह विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला दहन कर रही है। कई जगहों पर तो उग्र प्रदर्शन तक किए जा रहे हैं। प्रदर्शनों का यही सिलसिला एमपी में भी जारी है। इसी तर्ज पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नरसिंहपुर में कांग्रेस कार्यालय का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यालय के सामने भाजपा की सदस्यता

कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने गईं नरसिंहपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-25 की पार्षद काजल बातचीत के बाद राहुल गांधी के रवैय्ये से खुद इस कदर आहत हुईं कि, उन्होंने वहीं खड़े-खड़े प्रदर्शन कर रहे नेताओं के समक्ष भाजपा में शामिल होने की इच्छा जता दी और कांग्रेस कार्यालय के सामने ही भाजपा की सेहमति मिलने पर वहीं कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता गृहण कर ली। महिला कांग्रेस पार्षद के इस फैसले को जिले में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

कांग्रेस का पलटवार

वहीं, इस पूरे मामले पर कांग्रेस पूर्व विधायक सुनील जायसवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि, सत्ताधारी पार्टी को विपक्ष के कार्यालय का घेराव करना शोभा नहीं देता। भाजपा विपक्ष को दबाना चाह रही है।


पत्रिका कनेक्ट