Accident: ट्रक की टक्कर से स्कूटी चालक की मौत, सवार घायल
नरसिंहपुर. करेली में रेलवे ब्रिज के पास एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार जीजा साले घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सुआतला थाना क्षेत्र के ग्राम सगुनघाट में रहने वाले विजय पिता रेवाराम नौरिया उम्र 36 वर्ष अपने जीजा धर्मदास पिता भानु नौरिया 40 वर्ष निवासी घघरौला थाना कोतवाली नरसिंहपुर के साथ मारुति वैन से सगुनघाट से करेली जा रहे थे। करेली के रेलवे ब्रिज के पास पीछे से एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और कार चला रहे विजय और उसके बहनोई धर्मदास घायल हो गए।
नाले में डूबने से चरवाहे की मौत
नरसिंहपुर. मुंगवानी थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी एक चरवाहे की नाले में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरिया निवासी डालसिंह पिता श्यामू आदिवासी उम्र 30 वर्ष शनिवार सुबह बैल चराने के लिए गांव के दल्ला नाले के पास गया था। अचानक नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि डालचंद को मिर्गी के दौरे आते थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह पानी पीने अथवा हाथ-मुंह धोने के लिए नाले में उतरा होगा, इसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ने की वजह से पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई होगी। घटना के बाद गांव के लोगों ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी । शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
घर में सो रहे अधेड़ को सांप ने डसा उपचार के दौरान मौत
नरसिंहपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत शिवाजी वार्ड निवासी एक अधेड़ का सर्प ने डस लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तुलाराम पिता मोती लाल प्रजापति उम्र 50 वर्ष गुरुवार की रात खाना खाकर जमीन में बिस्तर लगा कर सो गया था। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे उसके पैर में किसी सर्प ने डस लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बाइक फिसलनेे से चालक घायल
नरसिंहपुर. ठेमी थाना अंतर्गत ग्राम मल्हौआ के पास बाइक फिसलने से एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार राजेश सिंह पिता भवानी प्रसाद यादव उम्र 33 वर्ष निवासी मल्हौआ किसी काम से नरसिंहपुर आए थे। वापस लौटते समय शाम करीब 7 बजे वह मल्हौआ के पास अचानक बाइक फिसल
गई । जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर कर घायल हो गए। घटना में उसे सिर, हाथ व आंख के पास चोटें आईं उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाइक की टक्कर से डॉक्टर घायल
नरसिंहपुर.कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कठौतिया में एक बाइक सवार को दूसरी बाइक के चालक ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार कठौतिया निवासी निजी डॉक्टर सुशील पिता हरेंद्र नाथ सरकार उम्र 52 वर्ष गांव की माता मढ़िया के पास से किसी मरीज का उपचार कर बाइक से लौट रहे थे । अचानक सामने से आए एक अन्य बाइक चालक ने उन्हें
टक्कर मार दी और भाग निकला। हादसे में सुशील सरकार को बाएं हाथ, दाएं पैर व सिर में चोट आई । एक ग्रामीण ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।
मारपीट में युवक घायल
नरसिंहपुर. राजकुमार पिता अमर सिंह गूजर उम्र 19 वर्ष निवासी पलोहा बड़ा अपनी बाइक से गाडरवारा से बाइक से पलोहा बड़ा लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में 7-8 लोगों ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसे सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
Published on:
16 Oct 2022 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग