4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

लाकडाउन में भी सेवा करते हुए जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रही अक्षयपात्र की टीम

लाकडाउन में भी सेवा करते हुए जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रही अक्षयपात्र की टीम

Akshaypatra's team helping the needy while also serving in the lockdown
Akshaypatra's team helping the needy while also serving in the lockdown

लाकडाउन में भी सेवा करते हुए जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रही अक्षयपात्र की टीम

नरसिंहपुर- कोरोना आपदा के इस दौर में जरूरतमंदों और कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों की सहूलियत और सुरक्षा के लिए करेली के समाजसेवी युवाओं की संस्था अक्षयपात्र निरंतर कार्य कर रही है। अक्षयपात्र टीम के इंद्रेश शर्मा ने बताया कि सोशल डिस्टेंश का विधिवत पालन करते हुए लॉकडाउन की शुरूआत से ही अक्षयपात्र की टीम ज़रूरतमंद लोगों तक राशन और भोजन मुहैया कर रही है साथ ही फ ़ोर लाइन से गुजऱ रहे लोगों को भी भोजन उपलब्ध करा रहे है। अक्षयपात्र के युवा साथी गऱीब बस्तियों में जाकर न केवल राशन बाँट रहे अपितु वहां लोगों को मास्क उपलब्ध काराते हुए कैसे हाथ धोना है, कैसे सोशल डिस्टन्सिंग रखना है क्या क्या सावधानियां बरतनी है का डेमो देकर समझाया वही साबुन से हाथ धुलवाकर मास्क लगवाए। इसी क्रम में अक्षयपात्र टीम ने दिन रात कोरोना ड्यूटी में जुटे हुए पुलिस कर्मियों को अक्षयपात्र हल्दी दूध एवं आर्सेनिक एल्बम 30 होमोपेथिक दवाई वितरित की गई। जिससे पुलिस कर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। इसके अलावा टीम द्वारा रहवासी इलाकों में सेनेटाईजेशन कराया जा रहा है। वहीं कई जगह पक्षियों के लिए सकोरे रखे है वही टीम द्वारा जानवरो के लिए जलपात्र की व्यवस्था भी की जा रही है। इस टीम में अभिनव सिंह चौहान, प्रियांशु जैन,कुणाल लालवानी,अक्षय जैन,ऋ षि द्वारा लॉकडाउन में सामान एकत्रित करते हुए जरूरतमंदो तक सेवाए दी जा रही है।