Hathi Nala Waterfall Case :मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां वाटरफॉल पर नहाने गए 3 स्कूली दोस्तों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। देर रात तीनों शवों का रेस्क्यू कर मर्चुरी पहुंचा दिया गया था, जहां से आज पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजन के सुपुर्द कर दिए गए हैं। घटना के बाद एक तरफ जहां शहरभर में सनसनी फेल गई हैतो वहीं, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरअसल, जिले के अंतर्गत आने वाले जबलपुर-भोपाल हाइवे क्रमांक-45 पर स्थित ग्राम बिल्धा से एक किमी दूर जंगल में स्थित हाथीनाला इलाके में घूमने गए थे। यहां तीनों पानी में नहाने लगे। इसी दौरान वो हादसे का शिकार होकर डूब गए। घटना के बाद देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 17 वर्षीय तनमय पिता तरुण शर्मा पटवारी निवासी संस्कार सिटी नरसिंहपुर, 18 वर्षीय अश्विन पिता भगवत जाट निवासी धुवगट और 17 वर्षीय अक्षत पिता अखिलेश सोनी निवासी गोकुल नगर नरसिंहपुर के शव पानी से रेस्क्यू कर लिए गए थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि, दो दुपहिया वाहनों से वाटरफाल आए तीन किशोंरों के शव देर रात रेस्क्यू कर लिए गए हैं। फिलहाल, ये ज्ञात नहीं है कि, उनके साथ कोई और भी था या सिर्फ वो तीन ही यहां आए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस मामले से जुड़ी कुछ विशेष चीजें सामने आ सकेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तनमय चावरा विद्यापीठ में 12वीं कक्षा में पढ़ता था, जबकि अक्षत और अश्विन उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं कक्षा का छात्र था।
दूसरी तरफ बता दें कि, बारिश के समय हाथीनाला में पहाड़ी से पानी गिरता है, जिससे जलप्रपात बन जाता है। ऐसे में यहां घूमने के लिए आसपास के कई इलाकों से लोग आते हैं। यहां पहाड़ी के नीचे जहां पानी भरा रहता है वहां गहराई भी अधिक है। जो हादसे का कारण बनता है।
Updated on:
02 Aug 2025 02:13 pm
Published on:
02 Aug 2025 01:53 pm