नर्मदापुरम. हम सभी दोस्त नदी में नहा रहे थे, मुझे तैरना नहीं आता था, इसलिए मैं नदी किनारे बैठा था। पांचों साथी दोस्त नदी में नहाने आगे चले गए। देखते ही देखते वे नदी में समाते चले गए। पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण व पानी के तेज भंवर में समा गए। यह आंखोंदेखी बचकर आए बालक ने गांव के मुकेश कुशवाह ने साथ गांव वालों को बताई। इसके बाद बनखेड़ी थाना में पुलिस को सूचना दी गई। पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया हादसे की सूचना के बाद तत्काल प्रशासन की टीम व रेस्क्यू दल को सक्रिय कर सर्चिंग शुरू कराई गई। जानकारी के अनुसार जिले की तहसील बनखेड़ी के ग्राम डूमर में दूधी नदी के जेतवाड़ा घाट पर शनिवार दोपहर डूबे पांचों बच्चे अपने घरों से बिना बताए नहाने गए थे। जानकारी के अनुसार शनिवार लगभग दोपहर एक बजे घर से सभी बच्चे नदी में नहाने गए थे, नहाते हुए वो गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जिस जगह यह नहा रहे थे वहां पानी गहरा था। लापता बच्चे 16 से 20 वर्ष तक के हैं। लापता बच्चों में करण पिता कमोद अहिरवार, किशन पिता पप्पू अहिरवार, अनिकेत पिता छोटेलाल नीतेश पिता, दिनेश अहिरवार, समीर पिता अवधेश वंशकार सभी निवासी डूमर गांव के रहने वाले हैं। इनमें से करण एवं नीतेश के शव रात साढ़े 9 बजे खोज लिए गए थे। बाकी के तीन की तलाश जारी थी।
डूबे बच्चे वंशकार समाज के डूबे बच्चे वंशकार समाज के बताए जाते हैं। घटना के बाद गांव सहित परिजनों में मातम है। रात साढ़े आठ बजे तक जारी रेस्क्यू-खोजबीन सर्चिंग के समय डूबे बच्चों के परिजन घाट पर ही मौजूद थे। होमगार्ड, एसडीआरएफ के सैनिक-गोताखोर सर्च लाइटों से डूबे बच्चों की सर्चिंग मोटरबोट, नाव-डोंगे से कर रहे थे।
घाट तट कच्चा और कटावग्रस्त
पूरा घाट तट कच्चा और बारिश के कारण कटावग्रस्त है। यहां स्नान पर प्रतिबंध, सतर्कता के कोई बोर्ड पुलिस-प्रशासन ने नहीं लगाए हैं। थाने से 25 किमी दूर के इस कच्चे घाट पर होमगार्ड-पुलिस के जवान तीज-त्योहारों के स्नान पर्व भी तैनात नहीं रहते, जबकि इसके एक किमी दूर ही नर्मदा तट है, जहां पर रायसेन जिले से लोग स्नान के लिए आते हैं। जिस दूधी कच्चा घाट है वहां बारिश के पहले हुए अवैध खनन के कारण यहां करीब 20 फीट गहरी खाईयां भी हैं। वहां स्थानीय गांव के लोग स्नान के लिए नहीं जाते हैं। ये भी पहुंचे घटना स्थल पर सूचना के बाद घटना स्थल नदी घाट तट पर विधायक ठाकुरदास नागवंशी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, एसडीएम संतोष तिवारी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
..........
Published on:
03 Sept 2023 11:45 am