Tawa Dam 9 Gates Open :मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। बात करें नर्मदापुरम की तो यहां शुक्रवार से रुक-रुककर जारी बारिश के चलते मंगलवार को मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया, साथ ही एक बार फिर इटारसी स्थित तवा डेम के 9 गेट खोले गए हैं। साथ ही, तवा बांध क्षेत्र के साथ-साथ नर्मदा किनारे तक प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि, कैचमेंट एरिया में बीते तीन दिन से लगातार जारी बारिश के सबसे पहले शुक्रवार शाम को पहली बार बांध के 3 गेट खोले गए थे। यही नहीं, शनिवार को ए बार फिर बांध के 7 गेट खोले गए। वहीं, अब तवा डेम के एक साथ 9 गेट खोले गए हैं, जिससे 1,00,224 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है। ऐसे बहाव वाले क्षेत्रों में जाने से स्थानीय प्रशासन की ओर से रोक लगाई गई है, ताकि किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सके।
मंगलवार को तवा बांध के एक बार फिर एक साथ 9 गेटों को 7 फीट तक खोल गया है। इस तरह तवा बांध से 1,00,224 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है। बांध के साथ साथ नर्मदा किनारे पर अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा नदी के तट के समीपस्थ इलाकों के रहवासियों से अपील की गई है कि नर्मदा एवं तवा नदी के घाटों के समीप ना जाए एवं सावधानी बरतें।
मौसम विभाग द्वारा जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
Published on:
29 Jul 2025 01:40 pm